Credy App से लें 5000 रूपये का पर्सनल लोन? अब ये आसान है

आप 5000 का लोन कैसे ले सकते हैं, आज की पोस्ट में इस बिषय पर विस्तार से चर्चा करेंगे साथ ही आपको 2 अन्य ऐप्स के बारे में भी बताएंगे जहाँ से आपको कुछ ही मिनटों में छोटी-मोटी लोन राशि जैसे, 5 हजार, 10 हजार आदि का अप्रूवल मिल जाए।

कई बार जब पैसों की जरुरत सबसे जल्दी हो तो पैसों की थोड़ी-बहुत कमी को पूरा करने के लिए आप क्रेडी नाम के मोबाइल ऐप की मदद से लोन पा सकते हैं। लोन लेने से चुकाने तक की जानकारी आपको इसी पोस्ट में पढ़ने को मिलेगी, बस आप बिना जल्दबाजी के पोस्ट को पढ़ें।

Credy क्या है, इसका इस्तेमाल कैसे करें?

क्रेडी एक मोबाइल ऐप है, जो पर्सनल लोन, एजुकेशन लोन, एमरजेंसी लोन आदि तरह के लोन देता है। credy.in वेबसाइट पर इससे संबन्धित सभी जानकारी आप आसानी से पढ़ सकते हैं। इनका एक मोबाइल ऐप भी है जो प्ले स्टोर पर मौजूद है, जो अभी बहुत ज्यादा पॉपुलर नहीं है।

इसे पढ़ें: 10 ग्राम सोने पर कितना लोन मिल सकता है?

क्रेडी से लोन लेने के लिए आपको इनका मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा या आप इनकी वेबसाइट पर https://www.credy.in/personal-loan पेज पर जाकर भी मात्र 2 स्टेप्स में लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

क्रेडी ऐप से कितना लोन मिल सकता है?

इस ऐप से 1 लाख रूपये तक का लोन मिल सकता है। आपको कितना लोन मिलेगा, यह आपकी इनकम सोर्स और क्रेडिट स्कोर देखे बिना बता पाना मुश्किल है। जब आपको लोन की जरुरत हो तो अप्लाई करने से पहले कस्टमर केयर से बात जरूर कर लें ताकि, मन में किसी भी तरह का सवाल बाकी न रह जाए।

Credy App से लोन लेने पर ब्याज दर –

इसमें आपको एक से डेढ़ प्रतिशत प्रति महीना की ब्याज दर के हिसाब से लोन मिलता है। आपको कितने प्रतिशत ब्याज दर पर लोन दिया जाएगा, यह ज्यादातर ऐप्स या बैंक्स इसका निर्णय यह देखकर करते हैं की, आपको लोन देने में उनका कितना रिस्क है।

अगर उनको लगता है की आप लोन जल्दी ही लौटा देंगे और लौटाने की क्षमता रखते हैं तो, आपको कम से कम ब्याज दर पर लोन मिल सकता है।

क्रेडी कितने समय के लिए ऋण देता है?

वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक ऐप में 3-12 महीने की समयावधि के लिए लोन दिया जाता है। इसकी एक बात जो मुझे पसंद नहीं आई वो है की, इसमें जल्दी रीपेमेंट फीस भी चार्ज की जाती है और वह भी 2% है। इसके अलावा देरी होने पर 2% प्रति सप्ताह के हिसाब से चार्ज किया जाता है।

Credy में प्रोसेसिंग फीस भी 3% है। साथ ही ध्यान देने वाली बात है की, बिना पैन कार्ड के आप लोन नहीं ले पाएंगे (बहुत सारे लोग बिना पैन कार्ड के लोन लेना चाहते हैं, जिनमें से ज्यादातर स्टूडेंट्स हैं)

क्रेडी का खुद का लोन EMI कैलकुलेटर टूल है, जिसमें लोन लेने से पहले आपको एक बार हिसाब जोड़ लेना चाहिए। https://www.credy.in/loan-emi-calculator पर विज़िट करके आप इस टूल को यूज़ कर सकते हैं।

क्रेडी कस्टमर केयर से बात कैसे करें?

आप इनसे कॉल या ईमेल के जरिए सम्पर्क कर सकते हैं। 08046805616 इनका मोबाइल नंबर है और लोन संबन्धित जानकारी प्राप्त करने के लिए support@credy.in के जरिए भी सम्पर्क किया जा सकता है। इनसे अलग-अलग सोशल मीडिया पर भी आप जुड़ सकते हैं। वैसे देखा जाए तो सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर आदि पर इनके बहुत ही कम फॉलोवर्स हैं।

ऐप के अनुसार लोन अप्रूवल के 24 घण्टों के अंदर-अंदर आपको लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है।

Credy से क्यों न लें लोन –

आप में से ज्यादातर लोग इस ऐप और साइट का नाम पहली बार ही सुन रहे होंगे क्योंकि, यह बहुत ज्यादा पॉपुलर नहीं हैं, साथ ही इनके पास सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स की संख्या बहुत ही कम हैं। इनकी वेबसाइट पर मौजूद ऐप का लिंक भी सही से वर्क नहीं कर रहा है, हो सकता है इनका मोबाइल ऐप प्ले स्टोर से हटा दिया गया हो, जो फिर से मन में एक डाउट तो पैदा करता ही है।

इसे पढ़ें: 1 बीघा जमीन पर कितना लोन मिल सकता है?

इसके अलावा आपको भी किसी भी ऐप से लोन लेने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी कर लेनी चाहिए। इस पोस्ट को हमने आप सभी के कहने पर ही लिखा है और इसका उद्देश्य आपको सही जानकारी देना है। मैं इस ऐप से लोन लेने की सलाह बिल्कुल भी नहीं देता हों।

अंतिम शब्द –

मुझे लगता है की मैं Credy App से संबन्धित सभी सवालों के जबाब दे चुका हूँ लेकिन, अगर अभी लोन संबंधित कोई प्रश्न रह गया हो तो आप उसे कमेंट में पूछ सकते हैं और कुछ घण्टों में उत्तर पा सकते हैं। Credy एक नया मोबाइल ऐप है, जिसकी बजह से इसपर भरोसा करना थोड़ा-सा मुश्किल हो जाता है। मेरी सलाह यही है की आप किसी ऐसे मोबाइल ऐप से लोन लें जो, ,मार्केट में पॉपुलर हों।

पॉपुलर मोबाइल ऐप्स के साथ फ्रॉड होने का खतरा कम हो जाता है। अगर आप 2 अन्य ऐप्स के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको 20 हजार के पर्सनल लोन वाली पोस्ट जरूर पढ़नी चाहिए।