50000 का लोन कैसे मिलता है – वैसे तो हम में से ज्यादातर व्यक्ति लोन नहीं लेना चाहते हैं, लेकिन कई बार ऐसी एमरजेंसी आ जाती है की हमें लोन लेना ही पड़ता है क्योंकि, काम के समय कोई भी सगा-सम्बन्धी काम नहीं आता है।
अगर आपके सामने भी लोन लेने की मजबूरी है और आपको सच में कम से कम ब्याज पर लोन लेना है, ताकि उसको चुकाते वक्त आपको बहुत ज्यादा पैसे न देने पड़ें और लोन आपके ऊपर बोझ न बनें और आप उसे आसानी से चुका सकें तो, आपको नीचे बताए हुए 3 में से किसी एक तरीके से लोन लेना चाहिए।
सबसे जरूरी बात – आपको सबसे पहले यह निर्णय करना है, की आपको यह 50000 की राशि का लोन किस कार्य के लिए चाहिए क्योंकि, जब आप किसी भी बैंक द्वारा या किसी भी प्राइवेट कंपनी से लोन लेने जाएंगे तो, आपको लोन का मकसद पता होना जरूरी है।
हर एक कार्य के लिए लोन की ब्याज दर और आपको मिलने वाला लोन अमाउंट घट-बढ़ सकता है। जैसे यदि आप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो, आपको बिजनेस लोन लेना चाहिए इसमें आपकी सरकारी योजनाओं का लाभ भी उठा सकते हैं।
यदि आपको 50000 रूपये घर बनाने के लिए यह रकम चाहते हैं तो, इसमें भी आप सरकार की पीएम आवास योजना का लाभ उठा सकते हैं और बहुत ही कम ब्याज पर लोन ले सकते हैं।
अगर आपको अपने किसी अन्य पर्सनल कार्य के लिए लोन चाहिए तो, आपको पर्सनल लोन लेना होगा, जिसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आपको इस पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़ना होगा।
इन्हें भी पढ़ें: Home Loan - AU स्मॉल फाइनेंस बैंक से होम लोन कैसे लें?
Page Contents
₹50,000 का पर्सनल लोन कैसे मिलता है, टॉप 3 विकल्प
चलिए अब सबसे पहले पर्सनल लोन के लिए कुछ मुख्य विकल्प की ओर अपना ध्यान देते हैं –
#1. TrueBalance Loan App –
जब हम जल्दी लोन की बात बात करते हैं, तो TrueBalance ऐप का नाम भी जरूर आता है, जिसमें आपको जल्दी से जल्दी पर्सनल लोन मिल जाएगा। दोस्तों ऐसा नहीं है की आप इस ऐप से लोन लेने वाले पहले व्यक्ति होंगे बल्कि, आपको बता दें की इस ऐप के गूगल प्ले स्टोर पर 5 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड्स हो चुके हैं।
इस ऐप को प्ले स्टोर पर 10 लाख से ज्यादा लोगों ने 4.3 स्टार की रेटिंग दी है, जो बहुत ही अच्छी रेटिंग मानी जाती है, मतलब ऐप पर विश्वास सकता है।
TrueBalance द्वारा आप 62 दिन से 6 महीने के लिए 5 हजार से 50 हजार तक का लोन ले सकते हैं।
ऐप की अन्य विशेषताएं –
- 100% Paperless Loan App
- Loan Directly Disbursed to your Bank Account.
- Low Processing Fee
ऐप का पूरा नाम | TrueBalance – Personal Loan App |
---|---|
ऐप के कुल डाउनलोड्स | 50 मिलियन से ज्यादा |
ऐप की रेटिंग | 4.3 स्टार |
लोन अमाउंट | 10-50,000 रूपये |
अवधि | 2-6 महीने |
बार्षिक प्रतिशत दर | 60%-154.8% |
डाउनलोड लिंक | TrueBalance Loan App |
अंतिम शब्द –
दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको पर्सनल लेने के लिए केवल ऐसे विकल्प के बारे में बताया है, जिनके बारे में ज्यादातर लोगों से अच्छाई ही सुनने को मिलती है। हर एक व्यक्ति का किसी एक विकल्प को लेकर अपना एक पॉइंट हो सकता है। आपको इन सभी में से कौन-सा ऑप्शन सबसे सही लगा हमें जरूर बताएं और आपने इनमें से कौन से विकल्प से लोन लिया है, इसका अनुभव भी आप कमेंट में बता सकते हैं।
अब यदि आपके किसी अन्य जानने वाले को भी लोन लेने की जरुरत है और वह भी जानना चाहते हैं की, 50000 का लोन कैसे मिलता है तो, आप उनके साथ इस पोस्ट को साझा करके उनकी और हमारी मदद कर सकते हैं। पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद। 🙂
इन्हें भी पढ़ें: Business Loan - पशुपालन बिजनेस के लिए लोन कैसे लें?