दोस्तों आप सभी को मेरा नमस्ते, साथियों मुझे ख़ुशी है की आप मेरे ब्लॉग पर आएं। मेरा नाम बाँदा कुमारी है और मैं बीकॉम की छात्रा हूँ। मैं भारत देश की रहने वाली हूँ और उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की निवासी हूँ।
मुझे पैसों से संबन्धित नॉलेज लेना और जो मुझे पता है, उसे दूसरों के साथ शेयर करने में काफी आनंद आता है। मेरे दिन का लगभग 30-40% समय या तो खुद सीखने में या अपनी नॉलेज को आप तक पहुँचाने में ही खर्च होता है।
मैं इस ब्लॉग के माध्यम से अपनी नॉलेज और अनुभव शेयर करती हूँ। मैंने या मेरे साथ वाले लोगों ने जब कभी भी लोन लिया है, उनको सही जानकारी न मिलने की बजह से काफी सारी समस्या का सामना करना पड़ा है, जैसे लोन में मौजूद हिडन चार्जेस, ज्यादा ब्याज दर आदि।
आपको इस तरह की समस्या का सामना कम से कम करना पड़े, इसलिए मैंने इस ब्लॉग को बनाया है और खुद और अपने 2 दोस्तों (तनु और स्वाति) के साथ मिलकर यह ब्लॉग चला रही हूँ। ये दोनों दोस्त बीएससी की छात्रा हैं और ब्लॉग पोस्ट को लिखने में मेरी मदद करती हैं। सही आकड़ें जुटाने में इन दोनों का अहम रॉल है।
मैं पिछले 2 महीने से ब्लॉगिंग कर रही हूँ और बहुत सारी जानकारी आपके साथ शेयर करने का प्रयास कर रही हूँ। ताकि आप सही लोन का चुनाव कर पाएं। इस ब्लॉग पर आपको होम लोन, गोल्ड लोन, पर्सनल लोन से संबंधित जानकारी सबसे ज्यादा है।
मुख्यतः लोन संबन्धित जानकारी देने के लिए बनी इस साइट में लगभग 30 के आस-पास ब्लॉग पोस्ट पब्लिश की जा चुकी हैं, जो क्वालिटी पोस्ट्स हैं।
Get in Touch
Your feedback and questions are important to us. If you have any queries, suggestions, or specific topics you would like us to cover, please feel free to reach out through our Contact Us page.
Thank you for visiting Hindi Banda. We hope you find our blog helpful and informative. Stay tuned for regular updates and expert advice on all things related to loans and personal finance.