अपने घर का सपना हर किसी के मन में होता है, चाहे शहर में नया घर बनाना हो या गांव में घर बनाने हो, इसमें पैसा बहुत ज्यादा लगता है। घर को बड़ा करने में भी कई बार बीच में ही पैसों की जरुरत पड़ जाती है तो, होम लोन के माध्यम से बैंक आपकी मदद कर सकते हैं।
आज की पोस्ट में हम AU small finance बैंक के बारे में विस्तृत जानकारी देने वाले हैं और आपको लोन के लिए अप्लाई करने से लोन प्राप्त होने तक का पूरा प्रोसेस समझाने वाले हैं। अगर आपने इस पोस्ट को अंत तक पढ़ तो, आपको अर्जेन्सी स्मॉल फाइनेंस बैंक से होम लोन लेने में किसी भी तरह की समस्या नहीं आएगी क्योंकि, आपको सारी जानकारी पहले से ही पता होगी।
AU Bank द्वारा होम लोन पर आठ प्रतिशत से 22 प्रतिशत की ब्याज दर से लोन दिया जाता है, जिसको ऑनलाइन भी अप्लाई किया जा सकता है, इसकी प्रक्रिया आगे बताई गई है लेकिन, उससे पहले कुछ अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बात करते हैं –
Page Contents
- 1 AU Bank Home लोन की अन्य इनफार्मेशन –
AU Bank Home लोन की अन्य इनफार्मेशन –
यह ऐसा बैंक है जो होम लोन का अप्रूवल देने में अन्य बैंकों की तुलना में बहुत ही कम समय लगाता है और इंट्रेस्ट रेट भी बहुत ही कम से शुरू हो जाते हैं। इससे आप कम से कम दो लाख के लोन के लिए अप्लाई कर पाएंगे।
इसमें अप्लाई करने के ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्रोसेस बहुत आसान हैं। सबसे अच्छी बात है की लोन की समय सीमा आप खुद चुन पाएंगे। जो की ज्यादा से ज्यादा 20 साल तक चुनी जा सकती है।
इन्हें भी पढ़ें: Home Loan - AU स्मॉल फाइनेंस बैंक से होम लोन कैसे लें?
कौन ले सकता है AU Bank से होम लोन?
ए यू बैंक द्वारा होम लोन के लिए कुछ योग्यता निर्धारित की गई है। ये सभी इस प्रकार हैं –
- लोन 75 बर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को नहीं दिया जा सकता है।
- लोन लेने के लिए आपको बलिक होना जरूरी है, मतलब अठारह या उससे अधिक आपकी उम्र होनी चाहिए।
- आपका भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
- आपकी सैलरी अगर पंद्रह हजार से कम है तो, आपको होम लोन का अप्रूवल नहीं मिलेगा।
- आप 2 लाख से कम लोन राशि के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं।
- आपको नीचे दी गई लिस्ट में बताए गए सभी जरूरी कागजात लोन अप्लाई करने से पहले आपके पास होने चाहिए।
AU बैंक से होम लोन लेने में कौन से कागजात लगेंगे?
कुछ अतिरिक्त कागजात की मांग बैंक द्वारा की जा सकती है, जो आप बैंक मैनेजर से बात करने के बाद जान पाएंगे लेकिन, नीचे कुछ मुख्य डॉक्युमेंट्स की लिस्ट दी गई है, जिन्हे आपको रेडी रखना है।
- पहला डॉक्यूमेंट: PAN कार्ड।
- दूसरा डॉक्युमेंट: निवास प्रमाण पत्र।
- तीसरा डॉक्यूमेंट: आपकी सैलरी स्लिप।
- चौथा डॉक्यूमेंट: आय प्रमाण पत्र।
- पांचवा डॉक्यूमेंट: आधार कार्ड।
- छठा डॉक्यूमेंट: मोबाइल नंबर।
- सातवाँ डॉक्यूमेंट: आईटीआर रिटर्न आदि।
होम लोन के लिए AU Bank ही क्यों चुनें?
सवाल यह आता है की इसी बैंक से होम लोन क्यों लेना चाहिए जब इतने सारे और बड़े-बड़े बैंक भी होम लोन दे रहे हैं। हमने आपको इस स्मॉल फाइनेंस बैंक के बारे में बताया इसके कारण आपको नीचे इसके फायदे समझने के बाद समझ आएगा, इसे पढ़ें –
पहला फायदा: अगर आप टेक्स के दायरे में आते हैं और हर साल टेक्स भरते हैं तो, AU बैंक से होम लोन लेने पर आप थोड़ी बहुत टेक्स में बचत कर पाएंगे।
दूसरा फायदा: इस बैंक में आपको होम लोन पर जो ब्याज दर देखने को मिलती है, वह अन्य प्राइवेट बैंक्स की तुलना में काफी अच्छी है। हमने नीचे कुछ होम लोन प्रोवाइडर्स की तुलना AU फाइनेंस से की है, आप उस टेबल को जरूर देखें।
तीसरा फायदा: इसका सबसे बड़ा फायदा यह भी है की इसमें आपको अधिकतम बीस साल की लम्बी समय सीमा के लिए भी लोन मिल सकता है। इससे आपको लोन बोझ महसूस नहीं होगा और आप इसे आसानी से थोड़ा-थोड़ा करके चुका पाएंगे।
चौथा फायदा: इसमें आपको बहुत ज्यादा दस्तावेज नहीं देने पड़ते हैं और लोन का अप्रूवल भी बहुत ही कम समय में हो जाता है।
पाँचवा फायदा: आप कम सैलरी पर भी काफी अच्छा अमाउंट होम लोन के रूप में ले पाएंगे, बैंक द्वारा आपको ज्यादा से ज्यादा पच्चीस लाख का होम लोन दिया जा सकता है।
इन्हें भी पढ़ें: Gold Loan - 10 ग्राम सोने पर कितना लोन मिलता है?
होम लोन लेते वक्त कौन-कौन से चार्जेस लगते हैं?
कम सेकम आठ प्रतिशत तो वह ब्याज होता ही ही है जो आपको आपको समय के साथ बाद में चुकाना पड़ता है लेकिन, उससे पहले भी लोन अप्रूवल से पहले आपको पूरी प्रक्रिया के दौरान बाद में कुछ चार्जेस देने होते हैं जैसे, आपको लोन अमाउंट का दो प्रतिशत प्रोसेसिंग फीस देनी होगी। इसके अलावा कुछ अन्य चार्जेस भी हैं जैसे –
- कलेक्शन चार्ज – 600 रु.
- स्टेटमेंट ऑफ अकाउंट – 500 रु.
- फोरेक्लोजर स्टेटमेंट चार्ज – 500 रु.
- एडमिनिस्ट्रेटिव फीस – 2%
AU बैंक द्वारा कितने प्रकार का होम लोन दिया जाता है?
यहाँ आपको मुख्यतः 7 तरह का होम लोन ऑफर किया जाता है, जिसकी जानकारी आपको AU की वेबसाइट पर देखने को मिलती हैं। इन सात तरह के लोन में होम पर्चेस लोन, होम कंस्टक्शन लोन, होम इम्प्रूवमेंट लोन, लैंड पर्चेस एंड कंस्ट्रक्शन लोन, कमर्शियल प्रॉपर्टी पर्चेस लोन आदि शामिल हैं।
यहाँ लोन के लिए अप्लाई करने का सबसे आसान तरीका क्या है?
ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से जानकारी लेना और अप्लाई करना सबसे आसान कार्य है। इसे आप घर बैठे-बैठे कर सकते हैं। हमने आपको नीचे कुछ स्टेप्स बताएं हैं, कृपया लोन को अप्लाई करने के लिए आप उन्हें फॉलो करें, आपको काफी आसानी होगी।
- ऑनलाइन अप्लीकेशन के लिए आप AU 0101 ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें या आप किसी ब्राउज़र के माध्यम से वेबसाइट की मदद से भी लोन ले पाएंगे।
- सबसे पहले आपको AU की वेबसाइट पर जाना होगा और ध्यान रहे की आपका इंटरनेट कनेक्शन अच्छा रहना चाहिए।
- होम कंस्ट्रक्शन लोन के लिए आप https://www.aubank.in/personal-banking/home-loan/home-construction-loan पर विज़िट कर सकते हैं और सभी तरह के होम लोन का आपको https://www.aubank.in/personal-banking/home-loan पर विज़िट करने पे मिल जाएगी।
- अब आपको यहाँ एक फॉर्म दिखाई देगा जहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और शहर आदि भरने के बाद अप्लाई करने का बटन नजर आएगा, जहाँ से आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
अंतिम शब्द –
मेरा मानना है की AU स्मॉल फाइनेंस बैंक घर बनाने के लिए, लोन होने लेने के लिए काफी अच्छा विकल्प है, जिससे होम लोन लेना एक समझदारी वाला निर्णय हो सकता है। इस स्मॉल फाइनेंस बैंक पर आप विश्वास कर सकते हैं।
इसके कर्मचारी आपको आपको लोन लेने की प्रक्रिया के दौरान काफी अच्छे से समझाकर लोन अप्रूवल में भी मदद करेंगे।
अगर आपका इससे संबंधित कोई सवाल है या आपका कोई सुझाव या इससे जुड़ा कोई अनुभव है लोगों के काम आ सकता है तो, आपको कमेंट में उसे जरूर लिखना चाहिए ताकि, इस पोस्ट को पढ़ने वाले अन्य यूज़र्स की मदद हो सके।
इन्हें भी पढ़ें: Personal Loan - 10000 रूपये का लोन कैसे लें?
इन्हें भी पढ़ें: Business Loan - पशुपालन बिजनेस के लिए लोन कैसे लें?