बेटी की शादी के लिए लोन कैसे मिलेगा? बैंक देगा 20 लाख, ऐसे करें अप्लाई

भारत में हर माँ-बाप अपने बच्चों की शादियों में सबसे ज्यादा पैसा खर्च करता है। हर पिता अपनी बेटी की शादी खूब धूम-धाम से करता है जिसमें कई बार खर्च थोड़ा-सा बढ़ जाता है। ऐसे में लोन लेने के बारे में सोचना कोई गलत बात नहीं है।

अगर आप भी बेटी की शादी के लिए लोन लेना चाहते हैं लेकिन, आपको नहीं पता कि यह कैसे मिलेगा और इसके लिए कहाँ और कैसे अप्लाई करना है तो, इस पोस्ट को पढ़े बिना कहीं मत जाइये। इसी पोस्ट में आपको A-Z सम्पूर्ण जानकारी मिलने वाली है।

बेटी की शादी के लिए लोन कौन देगा?

क्या कोई सरकारी योजना है जिसके अंतर्गत लोन मिल सकता है या कोई बैंक है जो शादी के लिए लोन देता है? आइये आपको बताते हैं –

मैरेज लोन देगा सरकारी बैंक –

जी हाँ, यहाँ हम SBI बैंक के बारे में बात करेंगे जहाँ से आपको शादी के लिए बड़ी ही आसानी से 20 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है।

अच्छी बात तो यह है की आप इसके लिए ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं। फिर भी हम आपको यही सलाह देते हैं की आप इस लोन के लिए अपने नजदीकी SBI शाखा में जाकर ही अप्लाई करें।

अगर आपकी सैलरी 15000 प्रति महीना के आस-पास है तो आपको लोन लेने में कुछ ख़ास परेशानी नहीं आएगी। आप यहाँ 6 साल के लिए लोन ले पाएंगे। लोन जुड़े अन्य प्रश्नों के जबाब के लिए आगे पढ़ें।

सरकार देगी आर्थिक सहायता –

अलग-अलग राज्य सरकारों द्वारा अपने राज्य में विवाह योग्य लड़कियों की और विधवाओं की शादी कराने के लिए आर्थिक मदद प्रदान की जाती है। अगर आप मध्य प्रदेश राज्य के निवासी हैं तो, आप मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर सकते हैं, इसके बारे में अधिक जानकारी हिंदी भाषा में पढ़ने के लिए आप इस पेज पर जाएं – https://cmhelpline.mp.gov.in/Schmedetail.aspx?Schemeid=373

इसके अलावा अगर आप किसी अन्य राज्य से हैं तो, आप अपने राज्य में इस तरह की किसी योजना की जानकारी अपने राज्य की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। ज्यादातर राज्यों में इस तरह की योजनाएं मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जाती हैं और आर्थिक रूप से कमजोर लड़कियों की शादी में सहयोग किया जाता है।

मैरेज लोन के लिए अच्छा है ये प्राइवेट बैंक –

प्राइवेट बैंक से चाहे किसी भी तरह का लोन लेने की बात आती है तो, हम भारत के न. 1 प्राइवेट बैंक HDFC को कैसे भूल सकते हैं। जी हाँ, इस पोस्ट में हमने HDFC बैंक से शादी के लिए लोन लेने का प्रोसेस भी आसान शब्दों में समझाया है।

अगर आपको प्राइवेट बैंक से लोन लेना है या HDFC बैंक की ब्रान्च आपके करीब ही है तो, इससे लोन लेने का प्रोसेस और लोन के बारे में जरूरी बातें आपको पता होनी चाहिए।

यह बैंक आपको केवल 10.50-25.00% ब्याज दर पर काफी लम्बी अवधि के लिए मैरिज लोन दे सकता है। लोन की EMI कैलकुलेट करने के लिए आप https://www.hdfcbank.com/personal/tools-and-calculators/personal-loan-calculator इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। लोन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी आगे हैं –

अगर किसी लड़की की पैसों की तंगी के कारण शादी नहीं हो रही है तो, बहुत सारी ऐसी समाजसेवी संस्थाएँ काम करती हैं जो लड़कियों की शादी कराती हैं और समाज सेवा का कार्य करती हैं। ऐसे में उनकी मदद भी ली जा सकती है।

शादी के लिए कहाँ से लोन लें: सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक या सरकारी योजना से?

अगर आपके किसी भी सरकारी योजना-लाभ पाने के लिए योग्य हैं तो, सरकारी योजना का लाभ लेना सबसे सही होता है।

जहाँ तक बैंक की बात है, इस प्रश्न को लेकर प्रत्येक व्यक्ति का अपना अलग-अलग मत हो सकता है, जिसमें से कोई भी सही या गलत नहीं है। यह आपके अनुभव के ऊपर निर्भर करता है की, आपको किससे लोन लेना सही लगता है।

कुछ लोगों का कहना होता है की सरकारी बैंक में कर्मचारी उतना ज्यादा सहयोग नहीं करते या उनका व्यवहार इतना अच्छा नहीं होता है, जितना प्राइवेट बैंक के कर्मचारियों का होता है।

आपके घर से कौन से बैंक की शाखा सबसे नजदीक पड़ती है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की, जब आप लोन केलिए अप्लाई करेंगे तो कौन-सा बैंक आपको कम ब्याज पर आपकी समय सीमा के हिसाब से लोन देता है। वैसे हमने जितने भी लोगों से इस बारे में बात की उनमें से ज्यादातर लोग प्राइवेट बैंक को ही जल्दी लोन अप्रूवल के लिए सही मानते हैं।

SBI Bank से शादी के लिए लोन किसको मिल सकता है?

एसबीआई से लोन लेने के लिए आपकी सैलरी और आपका क्रेडिट स्कोर काफी अहम रोल अदा करता है। वैसे तो बिना क्रेडिट स्कोर के भी आपको लोन मिल सकता है लेकिन, बैंक को आपको लोन देने में जितना ज्यादा रिस्क लगेगा, बैंक आपको उतनी ही ज्यादा ब्याज दर पर लोन देगी।

सैलरी मैं आपको ऊपर भी बता चुका हूँ की, कम से कम 15000 तो होनी ही चाहिए। इसके अलावा और सामान्य योग्यताएं तो जरूरी होती हैं, जैसे आपकी उम्र, आपकी भारतीय नागरिकता आदि। इसके अलावा यदि आपका SBI में सैलरी अकाउंट नहीं है, फिर भी आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

यह किसी अलग प्रकार का लोन नहीं है, यह पर्सनल लोन ही है, जिसका इस्तेमाल आप शादी-विवाह में कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें: Personal Loan - 10000 रूपये का लोन कैसे लें?

HDFC बैंक किसको मैरेज लोन दे सकता है?

HDFC बैंक आपको 50 हजार रूपये से अधिकतम 40 लाख तक का लोन प्रोवाइड कर सकता है। HDFC में अगर आपका सैलरी अकाउंट है तो, लोन लेने के लिए आपकी सैलरी 25,000 रूपये महीना होनी ही चाहिए। यदि अन्य बैंक में सैलरी अकाउंट है तो 50000 रूपये महीना सैलरी जरूरी है।

इसके अलावा अगर आपकी उम्र 21-60 साल है तभी आप लोन के लिए अप्लाई कर पाएंगे। मन में किसी भी तरह का सवाल है तो आप इस नंबर 7065970659 पर कॉल करके बात कर सकते हैं।

SBI बैंक में मैरेज लोन पर कितना ब्याज देना पड़ता है?

यह आपके क्रेडिट स्कोर के ऊपर निर्भर करता है लेकिन, लेकिन इसके साथ ही SBI में सभी केटेगरी के लोगों के लिए अलग-अलग ब्याज दर हैं जैसे, अगर आपका SBI में सैलरी अकाउंट है तो अलग ब्याज दर, अन्य बैंक में सैलरी अकाउंट है तो अलग ब्याज दर। फिर भी अगर सबसे कम ब्याज दर की बात करें तो वह 10.55% से शुरू होती हैं।

HDFC मैरेज लोन पर कितना ब्याज लेता है?

समय-समय पर ब्याज दर में बदलाव होता रहता है, वर्तमान में यह 10.50-25% के बीच है, जो अन्य बैंक्स की तुलना में ज्यादा नहीं है।

SBI Bank में मैरेज लोन के लिए अप्लाई करने का तरीका –

इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके अप्लाई किया जा सकता है लेकिन, मेरी सलाह है की आप ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई न करें बल्कि कस्टमर केयर से बात कर लें और घर बैठे ही लोन से संबन्धित सारी जानकारी के बाद नजदीकी शाखा में जाकर ही अप्लाई करें। लेकिन तरीके तो फिर भी दोनों मौजूद हैं –

ऑफलाइन तरीका – इसमें आप SBI की नजदीकी शाखा में जाकर बैंक मैनेजर से अपनी जरुरत के बारे में बात करेंगे तो, वे आपकी इनकम और जरूरी जानकारी लेने के बाद आपको आगे की प्रोसेस के बारे में बता देंगे।

ऑनलाइन तरीका – इसमें आपको अपनी किसी भी जानकारी को बड़ी ही सावधानी से भरने की जरुरत होती है, लोन अप्लाई करने के लिए https://sbi.co.in/web/personal-banking/loans/personal-loans/xpress-credit-personal-loan पर विजिट करें।

HDFC Bank से शादी के लिए लोन कैसे मिलेगा?

इसके लिए आप ऑफलाइन माध्यम भी चुन सकते हैं, जिसमें गड़बड़ी की सम्भावना काफी कम रहती है। अगर ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो, https://www.hdfcbank.com/personal/borrow/popular-loans/types-of-personal-loan/personal-loan-for-marriage पर विज़िट करें।

अंतिम शब्द –

आशा करते हैं आपको शादी के लिए लोन लेने की पूरी प्रक्रिया अच्छे से समझ आ गई होगी। आपने देखा साथियों की आपको कितना ब्याज इस रकम पर देना होता है। किसी के लिए यह ब्याज दर काफी ज्यादा हो सकती हैं किसी के लिए काफी कम भी हो सकती हैं।

ऐसे में सबसे अच्छा यही है कि अगर आपको यह ब्याज दर अधिक लगे तो, आपको अपने किसी जानकार या रिश्तेदार से पैसे मांग लेने चाहिए। अगर आप उन्हें पैसे थोड़े से बढ़ाकर भी देंगे तो, आपका भी कम पैसों में काम हो जाएगा और उनको भी अच्छा लगेगा।

अगर किसी माता-पिता को अपनी बेटी की शादी में पैसों की समस्या आ रही है तो, आप उन्हें यह पोस्ट शेयर कर सकते हैं। यह जानकारी उनके लिए बहुत जरूरी है।