आपको भी ऐसे मिल सकता है बिना ब्याज के लोन, अभी पढ़िए बढ़िया जानकारी

अगर पैसों की जरुरत हो और कोई हेल्प करने वाला न हो तो, ऐसे समय में लोन लेना ही पड़ता है। अगर मैं आपसे कहूँ की अब आपको उस लोन पर ब्याज नहीं देना पड़ेगा, तो यह कितनी ज्यादा शानदार बात हो जाएगी।

जी हाँ, आज मैं इसी के बारे में आपसे बात करूँगा और आपको 2 ऐसे तरीके बताऊंगा जहाँ से आपको बिना ब्याज का लोन मिल सकता है। बस ध्यान से पढ़ें ताकि, सही से पूरी जानकारी समझ में आए।

जीरो ब्याज वाला लोन कहाँ से मिल सकता है?

इसके 2 विकल्पों के में से पहला विकल्प है, सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वनिधि योजना और दूसरे विकल्प हैं कुछ मोबाइल ऐप्स जो आपको क्रेडिट लाइन देते हैं, जिसमें कुछ दिनों तक बिना ब्याज के भी लोन मिल जाता है। इन दोनों विकल्पों की विस्तृत जानकारी आगे दी गई है।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना –

दोस्तों यही वो योजना है जिसके अंतर्गत आप बिना ब्याज के लोन का लाभ उठा सकते हैं लेकिन, ध्यान देने वाली बात यह है की यह लोन बिजनेस शुरू करने के लिए ही दिया जाता है। यह योजना प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा देश में बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए चलाई गई है।

कुछ लोग जो कोरोना काल में देश में बेरोजगार हो गए थे या ठेले वाले, जिनको नुकसान हो गया था, उनमें से बहुत सारे लोग इस योजना से फायदा उठा रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत आपको 10-50 हजार रूपये तक की सब्सिडी मिल सकती है।

मिलने वाले लोन को आप 12 महीनों के भीतर कभी भी चुका सकते हैं। अगर आप शुरू में 10000 का लोन चुका देते हैं तो, अब आप 20 हजार रूपये का लोन लेने के लिए योग्य हो जाते हैं और उसको चुकाने के बाद 50 हजार का लोन भी इस योजना के तहत प्राप्त कर सकते हैं।

इस योजना का लाभ आप लेने के लिए आप किसी भी नजदीकी बैंक-शाखा में फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं, या सीधे ऑनलाइन सम्पर्क करें और यदि ऑनलाइन प्रक्रिया जाननी है तो, जरूरी जानकारी आगे पढ़ें…

योजना का लाभ उठाने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स –

इस योजना का फायदा अब तक लगभग 65 लाख से ज्यादा लोग उठा चुके हैं। अगर आप भी उन लोगों की तरह इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो, आपके पास कुछ डॉक्युमेंट्स होने जरूरी हैं, जिनमें आवेदनकर्ता का आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट साइज-फोटो, पासबुक-कॉपी, निवास प्रमाण पत्र, वोटर आईडी, फोन नंबर, आय प्रमाण पत्र शामिल हैं।

इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले लोन में न ही आपको ब्याज देना होगा और न ही आपको लोन-गारण्टी की जरुरत होगी।

स्वनिधि योजना के लिए अप्लाई कैसे करें?

अगर आप बिना किसी गलती के प्रक्रिया को समझकर अप्लाई करेंगे तो, गलती के चांस कम हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए सभी स्टेप्स को सावधानी से फॉलो करना चाहिए।

  • सर्वप्रथम आपको https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ पर विज़िट करना होगा, यह सरकारी साइट है, जिसके माध्यम से लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जाएगा।
  • अप्लाई करने से पहले ध्यान रहे की आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक हो।
  • अब इसके बाद आपको https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/Default/ViewFile/?id=PM+SVANidhi+LAF.pdf&path=MiscFiles साइट के मेनू में यह लिंक मिलेगा। (इसकी पोजीशन बदलती रहती है) आपको इसे डाउनलोड करने के बाद प्रिंटआउट निकलवाने के बाद सावधानी पूर्वक भर लेना है।
  • अब इसके साथ ऊपर बताए सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स की कॉपी जोड़कर बैंक में जमा कर दें।
  • बैंक आपको इस योजना के तहत लोन प्रोवाइड करा देगा।

बिना ब्याज का लोन प्रदान करने वाले ऐप्स –

कुछ मोबाइल ऐप्स हैं जिनमें आपको कुछ समय सीमा के लिए इस तरह का लोन दिया जाता है, जिसमें Lazypay, Simpl Pay शामिल हैं। इन ऐप्स से आप रोजमर्रा के खर्चे के लिए ऑनलाइन पे कर सकते हैं। फोन का रिचार्ज करने, बिल पेमेंट करने के लिए बहुत सारे लोग इसका इस्तेमाल करते हैं।

Lazypay, Simpl Pay से लोन लेने के लिए योग्यता –

  1. CIBIL स्कोर अच्छा होने पर ही लोन मिलता है।
  2. यह केवल भारतियों के लिए है।
  3. यदि आपकी उम्र 21-55 के बीच नहीं है तो, आप लोन के योग्य नहीं माने जाएंगे।
  4. आपका Saving Account होना जरूरी है।
  5. कमाई का जरिया भी आपके पास होना जरूरी है।

मुझे इसमें अच्छी बात यह लगती है इसमें कोई भी प्रोसेसिंग फीस आदि हैं। ध्यान रखने वाली बात यह भी है की भले ही आपको यहाँ इंटरेस्ट फ्री ऋण मिल जाता है लेकिन, समयसीमा के भीतर-भीतर भुगतान न किए जाने किए जाने पर Lazypay प्रतिदिन के 10 रुपये के हिसाब से चार्ज करता है। (यह 9 हजार की क्रेडिट-लिमिट के लिए है)

इसी तरह ही Simpl Pay भी देर से भुगतान करने पर अधिकतम 100 रु. चार्ज करता है। (आपके अमाउंट के अनुसार)

यह दोनों की ऐप्स प्ले स्टोर पर अच्छी रेटिंग के साथ उपलब्ध हैं। इन दोनों ऐप्स को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद साइन अप करके अकाउंट बनाने के बाद आप इसका इस्तेमाल कर पाएंगे।

अंतिम शब्द –

अब तो आप समझ ही चुके होंगे की किन 2 तरीकों से आप ब्याज के भार से मुक्त लोन ले सकते हैं। आप क्रेडिट कार्ड भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके पास आय का अच्छा साधन है तो, जिस भी बैंक में आपका खाता तो, आप उसी में क्रेडिट कार्ड के लिए कर सकते हैं और 25-30 दिन तक बिना ब्याज दिए पैसों का सही इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड एमरजेंसी की स्थिति में बहुत ज्यादा काम आता है, इसमें आप अपनी क्रेडिट लिमिट के हिसाब से हर महीने पैसे खर्च कर सकते हैं लेकिन, अगर समय-सीमा से पहले पैसे जमा नहीं किए तो, ब्याज काफी ज्यादा चार्ज करते हैं इसलिए कहीं से भी पैसे लें तो, उसकी पूरी जानकारी पहले ही प्राप्त कर लें।

आशा करता हूँ आपको इस पोस्ट से बहुत कुछ जानकारी मिली होगी, जिसकी तलाश में आप इस पोस्ट को पढ़ने आए थे।