जब पैसों की अर्जेन्ट जरुरत हो और कहीं से भी पैसों की व्यवस्था न बन पा रही हो, ऐसे में लोन लेना आखिरी विकल्प होता है और इसमें भी गोल्ड लोन लेना एक बुद्धिमानी वाला फैसला होता है। इसके बहुत सारे फायदे होते हैं इसलिए बहुत सारे लोग अपनी निजी जरूरतों को पूरा करने के लिए भी पर्सनल लोन को इग्नोर करके सीधे गोल्ड लोन लेना ज्यादा पसंद करते हैं।
इसलिए आज हम बात करेंगे की भारत के न. बैंक मतलब HDFC बैंक से गोल्ड लोन कैसे ले सकते हैं, इसमें गोल्ड लोन पर कितना ब्याज देना होगा और कितनी समय सीमा के लिए आपको लोन मिलेगा यह भी इस पोस्ट में बताया गया है।
कौन-कौन से डॉक्युमेंट्स आपको लोन लेने के लिए चाहिए और गोल्ड लोन के लिए HDFC को चुनना सबसे अच्छा निर्णय कैसे है, यह भी इसी पोस्ट में आपको बताया जाएगा। कृपया पोस्ट को पूरा पढ़ें ताकि आप भी बहुत बड़े धोखे से बच सकें।
यह किस प्रकार का लोन होगा | गोल्ड लोन |
लोन कौन देगा | एच.डी.एफ.सी. बैंक |
कम से कम ब्याज दर कितनी होगी | 11-16% सालाना |
कितने समय के लिए लोन मिल सकता है | ज्यादा से ज्यादा 2 साल |
HDFC Gold Loan प्रोसेसिंग फीस कितनी है | 1 प्रतिशत और GST अलग से |
दोस्तों आपको बता दें की इस बैंक की स्थापना 1994 में मुंबई से हुई थी। अभी भी इसका मुख्यालय मुंबई में ही है। दिल्ली जो की देश की राजधानी है वहाँ HDFC की सबसे ज्यादा ब्रांच हैं। मुख्यतः होम लोन देने के उद्देश्य से बैंक की स्थापना की गई थी लेकिन, वर्तमान में इस बैंक द्वारा पर्सनल लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन आदि भी दिए जाते हैं।
Page Contents
- 1 HDFC Gold Loan के बारे में अन्य जानकारी –
- 2 कितना गोल्ड लोन ले सकते हैं?
- 3 आखिर HDFC ही क्यों चुनें?
- 4 लोन चुकाने की समय-सीमा –
- 5 लोन लेने में कितना समय लगता है?
- 6 HDFC गोल्ड लोन से संबन्धित चार्जेस कितने लेता है?
- 7 कौन-कौन ले सकता है HDFC से गोल्ड लोन?
- 8 गोल्ड लोन EMI कैलकुलेटर –
- 9 HDFC Bank से गोल्ड लोन लेने के लिए अप्लाई प्रोसेस –
HDFC Gold Loan के बारे में अन्य जानकारी –
दोस्तों वैसे HDFC अन्य बहुत सारे बैंक्स की तुलना में थोड़ी-सी ज्यादा ब्याज दर पर गोल्ड ऋण प्रदान करता है (नीचे दी गई टेबल देखें)। साथ ही लोन चुकाने के लिए भी 3 महीने से लेकर अधिकतम 2 साल का समय कम नहीं है। overdraft, emi और Bullet loan repayment आदि विकल्प के साथ यहाँ आपको लोन दिया जाता है।
इन्हें भी पढ़ें: Home Loan - AU स्मॉल फाइनेंस बैंक से होम लोन कैसे लें?
PNB बैंक में गोल्ड लोन पर ब्याज दर | 8.65-9.25% p.a. |
केनरा बैंक में गोल्ड लोन पर ब्याज दर | मात्र 9.60% p.a. |
SBI बैंक में गोल्ड लोन पर ब्याज दर | 8.70% p.a. – 9.80% p.a. |
अगर आप एक किसान हैं तो आपको इस चीज का भी फायदा होगा और आप एग्रीकल्चर गोल्ड लोन ले पाएंगे। दोस्तों इस गोल्ड लोन पर ब्याज दर कम होती है।
कितना गोल्ड लोन ले सकते हैं?
आप इस बैंक से 25 हजार रूपये का कम से कम गोल्ड लोन ले सकते हैं और अगर अधिकतम लिमिट की बात करें तो वो 50 लाख रूपये है।
गांव में रह रहे लोगों के लिए HDFC एक और ऑफर देता है की आप कम से कम 10 हजार से अधिकतम लिमिट तक गोल्ड लोन ले सकते हैं, मतलब थोड़े पैसों की जरुरत वाले भी गोल्ड लोन ले पाएंगे।
आखिर HDFC ही क्यों चुनें?
HDFC से गोल्ड लोन बहुत सारे लोग लेते हैं, जिसके सभी कारण नीचे बताए गए हैं –
- सबसे पहला कारण तो यही है की, यह भारत का न. 1 बैंक है, इसलिए इसकी ब्रांच भारत के कौने-कौने में हैं, जिसकी बजह से भी बहुत सारे लोग इसी को चुन लेते हैं।
- दूसरा सबसे महत्वपूर्ण कारण है की यहाँ ब्याज दर बहुत कम से ही शुरू हो जाती हैं, जोकि 11 प्रतिशत से शुरू होती हैं।
- यहाँ आपको गोल्ड लोन का अप्रूवल मिलने में बहुत ही कम समय लगता है।
- HDFC आपको आसान किस्तों में रीपेमेंट करने की सुविधा प्रदान करता है।
- एक आप एक महिला हैं तो, एच डी एफ सी से स्वर्ण ऋण लेने पर आपको छूट मिलेगी।
लोन चुकाने की समय-सीमा –
वैसे तो यह सीमा अधिकतम 2 बर्ष के लिए है लेकिन, अगर आप इसे बढ़ाना चाहते हैं तो आप एक बार लोन चुकाने के बाद फिर से लोन ले सकते हैं। जैसा की मैं आपको पहले भी बता चुका हूँ की न्यूनतम सीमा 3 महीने की ही है।
लोन लेने में कितना समय लगता है?
HDFC की ब्रांच देश के कौन-कौने में हैं इसलिए अगर आप ऑफलाइन माध्यम से भी लोन लेने जाते हैं तो, आपको काफी कम समय लगेगा और बैंक में भी आपको केवल पैतालीस से पचास मिनट में ही लोन अप्रूवल मिल जाएगा लेकिन, यहाँ आपको transparent processing चार्जेस भी देने होंगे।
आपको बता दें की इसमें आपको दस्तावेज भी बहुत ज्यादा नहीं चाहिए होते हैं, दस्तावेज की लिस्ट नीचे दी गई है –
- वोटर आईडी कार्ड या आधार कार्ड अथवा पैन कार्ड आदि।
- पैन कार्ड (जरूरी)
- जिसके नाम पर लोन है, उसके 2 फोटो।
- अगर आप किसान हैं और आप एग्री गोल्ड लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो, इसके लिए आपको खेती का प्रमाण भी चाहिए होगा।
HDFC गोल्ड लोन से संबन्धित चार्जेस कितने लेता है?
आप जितनी लोन राशि लेंगे उसका एक प्रतिशत प्रोसेसिंग फीस के रूप में लिया जाता है। इसके बाद अगर आप न्यूनतम समय अवधि से पहले पेमेंट करना चाहेगें तो, आपको 1 प्रतिशत वहाँ भी देना होगा और इसमें अलग से GST तो जुड़ेगा ही।
इन्हें भी पढ़ें: Gold Loan - 10 ग्राम सोने पर कितना लोन मिलता है?
अगर रिन्यूअल फीस की बात करें तो वह 350 रूपये है इसमें भी टेक्स शामिल नहीं है। Foreclosure charges कूल लोन अमाउंट का 1% + applicable tax भी आपको देना होगा। लेकिन अगर आप 6 महीने के बाद रीपेमेंट करेंगे तो आपको Foreclosure charges नहीं देने होंगे।
कौन-कौन ले सकता है HDFC से गोल्ड लोन?
गोल्ड लोन लेने के लिए आपको किसी तरह की ख़ास योग्यता की जरुरत नहीं होती है, बस आपकी उम्र अठारह साल या उससे अधिक हो और आप जिस सोने पर लोन लेना चाहते हैं वह आपके द्वारा डिमांड की जाने वाली लोन राशि के हिसाब से हों तो, लोन आराम से मिल जाता है।
इसके अलावा आप https://www.hdfcbank.com/personal/tools-and-calculators/gold-loan-eligibility-calculator पर विज़िट करके भी योग्यता जाँच सकते हैं।
गोल्ड लोन EMI कैलकुलेटर –
इसके लिए आप किसी भी लोन कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं या HDFC का कैलकुलेटर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको पर विज़िट करना होगा जहाँ, आप गोल्ड लोन के बारे में अपडेटेड जानकारी के साथ-साथ लोन कैलकुलेटर भी इस्तेमाल कर पाएंगे।
गोल्ड लोन कैलकुलेट करें: https://www.hdfcbank.com/personal/tools-and-calculators/gold-loan-emi-calculator
HDFC Bank से गोल्ड लोन लेने के लिए अप्लाई प्रोसेस –
सबसे आसान और बिना किसी गलती के गोल्ड लोन के लिए अप्लाई करने का सबसे आसान तरीका है की, आप अपने नजदीकी HDFC की ब्रांच में विज़िट करें और और बैंक मैनेजर से बात करने पर वह आपको एक फॉर्म देंगे जिसको सही से भरने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।
इन्हें भी पढ़ें: Personal Loan - 10000 रूपये का लोन कैसे लें?
अगर दोस्तों में आप ऑनलाइन अप्लाई करते हैं फिर भी आपको ब्रांच में तो विज़िट करना ही होगा क्योंकि, यह स्वर्ण ऋण है, तो इसमें आपको सोना बैंक में तो जमा करना होगा ही होगा।
लेकिन ऑनलाइन का फायदा यह है की आपको लोन सबंधित जानकारी के लिए ब्रांच जाने की जरुरत नहीं है बल्कि, आप मोबाइल (1800 202 6161 / 1860 267 6161) पर कस्टमर केयर से बात करके ही अपने लोन संबंधित सभी सवालों के जबाब पा सकते हैं।
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आप https://www.hdfcbank.com/personal/borrow/loan-against-assets/gold-loan/fees-and-charges पेज पर विज़िट करेंगे तो लोन की पूरी जानकारी और चार्जेस की अपडेटेड जानकारी के साथ APPLY ONLINE का भी बटन आपको मिल जाएगा। जिसपर क्लिक करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और जन्मतिथि भरनी होगी और फिर आपके पास OTP आयेगा, जिसको भरने के बाद ही आगे की प्रक्रिया स्टार्ट होगी।
अंतिम शब्द –
आपको इस पोस्ट में दी गई जानकारी कैसी लगी, क्या अभी आप इसी बैंक से लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं या आप किसी अन्य बैंक को चुनना पसंद करेंगे, हमें कमेंट में लिखकर बताएं। साथ ही गोल्ड लोन के अन्य विकल्प के बारे में जानकारी के मेनू में दिए गए गोल्ड लोन के ऑप्शन पर क्लिक करके सभी लोन प्रोवाइडर्स की विस्तृत जानकारी प्राप्त करें।
इन्हें भी पढ़ें: Business Loan - पशुपालन बिजनेस के लिए लोन कैसे लें?