IIFL से गोल्ड लोन कैसे लें? मात्र 5 मिनट का प्रोसेस में Apply करें

अगर आपको पर्सनल लोन या अन्य किसी भी प्रकार का अनसिक्योर्ड लोन नहीं मिल रहा है तो, आप गोल्ड लोन ले सकते हैं। यह लोन ज्यादार लोगों को मिल जाता है क्योंकि यह सिक्योर्ड लोन होता है और बैंक या लोन संस्था को यह लोन देने में कोई रिस्क नहीं होता है, इसलिए लोन अप्रूवल भी जल्दी ही मिल जाता है।

गोल्ड लोन लेने के बहुत सारे फायदे होते हैं, इसमें आपको बहुत ज्यादा डॉक्युमेंट्स जमा किए भी लोन मिल जाता है।

जब बात गोल्ड लोन लेने के बारे में कर रहे हैं तो, IIFL लोन लेने के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। और आप गोल्ड लोन लेना चाहते हैं तो, इस पोस्ट में बताई गई जानकारी को अंत तक पढ़ना चाहिए। इसी पोस्ट में आपको IIFL से लोन लेने के लिए जरूरी नियम व शर्तें और लगने वाले डाक्यूमेंट्स के साथ पूरी प्रक्रिया की जानकारी भी मिलेगी। साथ ही ब्याज दर, फायदे, नुकसान अदि की भी विस्तृत जानकारी इसी पोस्ट में बताई गई है।

लोन किस प्रकार का होगागोल्ड ऋण
लोन लेने का विकल्पIIFL (लोन संस्था)
प्रति बर्ष ब्याज की दरकम से कम 6.48 प्रतिशत
लोन राशिन्यूनतम तीन हजार रूपये से शुरू अधिकतम कोई लिमिट नहीं
लोन चुकाने के लिए समय-सीमाज्यादा से ज्यादा 2 साल

आखिर क्या है IIFL Gold Loan?

IIFL अलग-अलग प्रकार के लोन देने वाली नॉन फाइनेंसियल कंपनी है। आपको बता दें की यह एक भारतीय कंपनी है। जिसके द्वारा अभी तक 60 लाख लोगों को लोन और अन्य सर्विस देकर लाभान्वित किया जा चुका है। अगर आप भी यहाँ से लोन लेना चाहते हैं तो, आपको कम से कम 3000 से अधिक राशि का लोन लेना होगा और जिसपर कम से कम ब्याज 0.54 प्रतिशत प्रति महीने के हिसाब से लगेगा।

ध्यान दें: प्रत्येक कम्पनी समय-समय पर ऑफर लाती रहती है और लोन की ब्याज दर को समय के साथ बदलती रहती है, इसलिए इनके इस समय की ब्याज दर की सटीक जानकारी आप खुद कस्टमर केयर से बात करके जान सकते हैं। कस्टमर केयर और अन्य जानकारी पोस्ट में ही बताई गई हैं।

IIFL से मिलने वाले गोल्ड लोन स्कीम्स –

आपको अगर यह नहीं पता होगा की IIFL आपको कितने तरह की स्कीम ऑफर करता है तो, शायद आप इसका सही निर्णय नहीं ले पाएंगे की आपको कौन सी स्कीम के अंतर्गत लोन लेने से ज्यादा फायदा होगा। इसलिए पहले यह भी जान लें –

पहली स्कीम: इसमें ब्याज दर काफी कम रहती है। लोन चुकाने की अवधी 2 बर्ष होती है। आपके गोल्ड पर आपको फ्री में इन्सुरेंस भी मिलता है और डिजिटल गोल्ड लोन सुविधा भी उपलब्ध है।

दूसरी स्कीम: इसमें भी आपको अधिकतम 2 बर्ष के लिए ही लोन मिलता है लेकिन, इसमें न्यूनतम लोन राशि 5 लाख रूपये है। साथ में डिजिटल गोल्ड लोन फैसिलिटी और फ्री गोल्ड इन्सुरेंस तो है ही। इसमें आपको 9.96 प्रतिशत प्रति बर्ष की ब्याज दर के हिसाब से लोन मिलेगा।

तीसरी स्कीम: यह खासतौर पर व्यापारी लोगों के लिए है। इसमें आपको कम से कम 10 लाख का लोन दिया जाता है, जिसपर आपको 9.48 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से लोन मिलेगा। अगर लोन चुकाने की अधिकतम समय-सीमा की बात करें तो वह इसमें भी 24 महीने ही रखी गई है। इसमें भी डिजिटल gold loan फैसिलिटी के साथ फ्री गोल्ड इन्सुरेंस भी शामिल है।

आखिर गोल्ड लोन IIFL ही क्यों चुनें?

IIFL से लोन लेने के बहुत सारे फायदे हैं, इसलिए तो काफी सारे लोग सबसे पहले विकल्प के रूप में IIFL को रखते हैं। इसके मुख्य फायदे में सबसे पहला फायदा तो यही है की, आपको कम से कम समय में लोन अप्रूवल मिल जाता है।

अगर दूसरे मुख्य फायदे के बारे में बात ,करें तो वह यह है की आपके गोल्ड को IIFL की तरफ से फ्री इन्सुरेंस ऑफर किया जाता है। साथ ही लोन बाँटने का समय भी काफी कम है।

आप बहुत कम राशि वाला गोल्ड लोन भी IIFL की मदद से ले पाएंगे और स्कीम को अपने हिसाब से थोड़ा बहुत कस्टमाइज भी करा पाएंगे। इसमें आपको ऑफलाइन के साथ साथ ऑनलाइन माध्यम से भी लोन के लिए अप्लाई करने का विकल्प मिलता है।

IIFL से किसको मिल सकता है गोल्ड loan?

IIFL से सोने पर लोन लेने के लिए बहुत ज्यादा योग्यता नहीं मांगी जाती है। अगर आप भारतीय हों और बालिक हों मतलब आपकी उम्र अठारह साल से ज्यादा हो और आपके पास वे आभूषण मौजूद हैं जिनको गिरवी रखकर आप लोन लेना चाहते हैं तो, आप IIFL में लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

IIFL गोल्ड loan पर अधिकतम ब्याज दर कितनी है?

अगर अभी की बात करें तो कम से कम ब्याज दर 0.54/महीने के हिसाब से शुरू हैं मतलब साल का 6.48 प्रतिशत हैं और ज्यादा से ज्यादा यह 27% तक हो सकती है। आपको कितने ब्याज पर लोन मिलेगा यह आपके प्रोफाइल देखकर ही संस्था द्वारा निर्णय लिया जाएगा।

ब्याज दर डिमांड और अलग-अलग ऑफर्स के समय बदलती रहती हैं, इसलिए बिना कस्टमर केयर से बात किए इसका सटीक अनुमान नहीं लगाया जा सकता हैं।

IIFL से कितना गोल्ड लोन मिल सकता है?

जहाँ एक ओर कुछ बैंक आपको पचास हजार से कम का गोल्ड लोन नहीं देते हैं, वहीं IIFL द्वारा आप बहुत ही छोटी रकम तीन हजार रूपये का गोल्ड लोन भी ले पाएंगे। यह बात शायद आपके काम की न हो लेकिन, बहुत सारे लोगों को कम पैसों की जरुरत होती है, ऐसे समय में यह काफी अच्छा है।

अगर बात करें की इसकी अधिकतम लिमिट कितनी है, मतलब आप कितना ज्यादा से ज्यादा लोन ले पाएंगे तो, आपको बता दें की इसकी कोई लिमिट नहीं है आप जितना सोना गिरवी रखना चाहते हैं, उसके हिसाब से आपको लोन मिल जाएगा।

कितने समय में चुकान होगा गोल्ड लोन?

IIFL आपको लोन चुकाने के लिए ज्यादा से ज्यादा 2 सालों का समय देता है, जिसमें आप अपनी इच्छा अनुसार समय सीमा के लिए अपने बजट के हिसाब की EMI का चुनाव कर सकते हैं।

क्या-क्या हैं जरूरी डॉक्युमेंट्स?

इस तरह के लोन की यही सबसे अच्छी बात है की इसमें आपको बहुत सारे डॉक्युमेंट्स की जरूरत नहीं पड़ती है। बैंक या संस्था के पास पहले से ही लोन की कीमत से ज्यादा का गोल्ड होता है इसलिए उनको इसकी बहुत ज्यादा फिक्र नहीं होती। फिर भी जो दस्तावेज चाहिए वे निम्नलिखित हैं –

इन्हें भी पढ़ें: Personal Loan - 10000 रूपये का लोन कैसे लें?

  • KYC करने के लिए आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड या पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • निवास प्रमाण के लिए भी आधार कार्ड या राशन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस या बिजली बिल आदि का इस्तेमाल किया जा सकता हैं।

IIFL से gold loan लेने पर कितनी लगती है processing fee?

अगर अभी की बात करें तो यह शून्य है लेकिन, यह स्कीम्स और समय के हिसाब से बदल भी सकती है।

IIFL गोल्ड loan के लिए अप्लाई करने का तरीका –

वही दो तरीके हैं पहला ऑनलाइन तरीका जिसमें आप मोबाइल या कंप्यूटर से अप्लाई कर पाएंगे और दूसरा ऑफलाइन तरीका है जिसमें शुरुआत ही ब्रांच से होती है।

सबसे पहले ऑनलाइन तरीका जान लेते हैं, नीचे दी गई टेबल देखें –

1st स्टेपIIFI की आधिकारिक वेबसाइट विज़िट करें।
2nd स्टेपइस पेज पर आपको गोल्ड लोन से संबंधित काफी जानकारी मिलेंगी साथ ही आपको लोन के लिए अप्लाई करने का ऑप्शन भी देखने को मिलेगा। इसमें अपना मोबाइल न. और नाम भरकर अप्लाई बटन पर क्लिक करें।
3rd स्टेपअब कस्टमर केयर से आपको कॉल आएगा और लोन से संबंधित जानकारी आपको बताई जाएगी। आपका जो भी ऋण संबंधित सवाल हो वो आप उनसे पूछ सकते हैं।
4th स्टेपजब संस्था द्वारा आपसे सारी जानकारी ले ली जाएगी तो, वेरिफिकेशन के बाद लोन अप्रूव हो जाएगा।
5th स्टेपलोन अप्रूवल के कुछ ही घंटों बाद लोन राशि आपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।

दोस्तों अभी आपने ऑनलाइन तरीका जाना, अब ऑफलाइन तरीके से लोन के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया समझते हैं –

1st स्टेपसबसे पहले IIFL की पास वाली ब्रांच पर जाएं।
2nd स्टेपमैनेजर से लोन के बारे में बात करें
3rd स्टेपमैनेजर को जरूरी दस्तावेज दें।
4th स्टेपसभी जानकारी सही होने पर वेरिफिकेशन के बाद ही आपको लोन राशि मिल जाएगी।

IIFL कस्टमर केयर से कैसे बात करें?

अगर आपने IIFL से लोन लेने का फैसला कर लिया है तो आपको +912240071000 पर कॉल करनी चाहिए और कस्टमर केयर से अपने सभी सवालों जबाब पूछने चाहिए। कस्टमर केयर आपको सारी प्रक्रिया अच्छे से समझाने में मदद करेगा।

अंतिम शब्द –

आशा करता हूँ अब आपको IIFL से गोल्ड लोन लेने से संबंधित सभी सवालों के जबाब मिल गए होंगे। अगर आप IIFL से लोन लेंगे तो आपको कौन-कौन से फायदे होंगे और ऋण सम्बंधित सभी जानकारी पोस्ट में हैं, इसे केवल अपने तक सीमित न रखें बल्कि ऐसे लोगों को यह पोस्ट भेजें जो गोल्ड लोन लेने के लिए किसी अच्छे विकल्प की तलाश में हैं।