इन 4 तरीकों से उतारे कर्ज, ये करो जिंदगीभर कर्ज नहीं होगा

आज मैं आपको यह नहीं बताऊंगा जैसे की अन्य आर्टिकल्स में बताते हैं की, कर्ज क्या होता है या फिर इससे छुटकारा पाने के कुछ धार्मिक तरीके बल्कि, आज केवल प्रेक्टिकल बात करेंगे और मैं लोन के बोझ से निकलने के तरीकों को आपके साथ शेयर करूँगा।

इस समय ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो कर्ज के बोझ तले इतना दब चुके हैं की, अब वे डिप्रेशन में हैं या बहुत ज्यादा स्ट्रेस में जीवन जी रहे हैं। कई लोग कर्ज के चलते आत्महत्या तक का बड़ा फैसला लेने के बारे में सोचते हैं, जो 100% गलत फैसला है।

आज की पोस्ट ऐसे ही लोगों के लिए है, जिसमें कर्ज होने के कारणों पर भी बात करेंगे और यदि आपको लगता है की, आपके गलती हो गई है और कर्ज बढ़ गया है तो उसको कम करने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा करेंगे।

आखिर कर्ज क्यों हो जाता है?

भारत में इसके बहुत सारे ऐसे कारण हैं, जो शायद अन्य देशों में और खासकर पश्चिम के देशों में नहीं हैं या बहुत कम हैं। हमारे देश में शोबाजी के चक्कर में हर वो इंसान अपने आप को रहीश दिखाने में लगा है, जिसको अगले महीने के खाने का पता नहीं है।

यह समस्या बहुत गरीब लोगों के साथ नहीं है क्योंकि, उनको तो पता है की वे गरीब हैं इसलिए उनके खर्च तो सीमित हैं लेकिन, जो मिडिल क्लास है वो खुद को अमीर दिखाने के चक्कर में चादर से ज्यादा पैर फैला लेती है और फिर कर्ज होना तो स्वाभाविक है।

अर्ज का मुख्य कारण है फिजूलखर्च, फिजूलखर्च से मेरा मतलब केवल बिना फालतू की चीजों में खर्च करने से नहीं है बल्कि जो आपके बजट में नहीं है, फिर भी आपने उस चीज पर पैसा लगाया तो वह भी आपके लिए फिजूलखर्च ही है।

यह फिजूलखर्च हैं भारतीय लोग 2 से तीन जगह सबसे ज्यादा करते हैं –

शादी के समय – शादी के खर्च को लेकर भारत में सबसे ज्यादा खर्च किया जाता है और ज्यादातर लोग इसी की बजह से कर्ज के दलदल में फँसते हैं। जिनकी सैलरी 10 हजार रूपये महीना है वो इंसान भी शादी में 10 लाख खर्च करने का विचार रखता है।

आप हिसाब लगा सकते हैं की यह उसकी लगभग 10 से 15 साल की कमाई होगी, जिसे वो रौशनी, खाने पीने आदि बिना बजह के काम में में उड़ाने वाला है। अगर उसने इसके आधे पैसे से भी आज से 5 साल पहले खुद की एक दूकान या ठेला भी शुरू किया होता, तो आज कम से कम महीने की कमाई 30-50 हजार तो होती ही।

रोजमर्रा के फिजूलखर्च – कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने कुछ बड़ा काम भी नहीं किया लेकिन, पैसा कहाँ जा रहा है कुछ पता नहीं चल रहा है और कर्ज भी दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे लोग कपड़ों, खाने-पीने, और नशे के चक्कर में फ़िलखर्च सबसे ज्यादा करते हैं।

कुछ मेहनत न करना – बहुत सारे लोग जिनके बारे में मैंने ऊपर बताया है, जो बिल्कुल भी कुछ मेहनत नहीं करना चाहते हैं, बस कर्ज के पैसों से की खर्चा चलाते हैं और जब कर्ज बढ़ जाता है और बैंक या किसी भी लोन संस्था की तरफ से दबाब पड़ता है तो, इन लोगों का दिमाग खराब हो जाता है।

दवाई या एमरजेंसी – कई बार कुछ ऐसे लोग होते हैं जिनको मजबूरी में लोन लेना पड़ता जाता है, जैसे घर में किसी के साथ दुर्घटना या स्वास्थ्य संबन्धित खर्च बहुत ज्यादा बढ़ने पर भी लोन बढ़ जाता है। इसमें भी आपको कर्ज से मुक्ति पाने के तरीके पढ़ने चाहिए, इससे आपको कर्ज उतारने में काफी मदद मिलेगी।

कर्ज से मुक्ति पाने के आसान तरीके –

कर्ज से मुक्ति पाने के कुछ ऐसे तरीके हैं, जिनको फॉलो करके आप कर्ज से तुरंत तो छुटकारा नहीं पा सकते हैं, कर्ज को जल्दी उतारने में इन टिप्स की बहुत अहम भूमिका होने वाली है, तो आइये इन टिप्स को ध्यान से समझते हैं –

1. अपनी इंवेस्टमेंट्स का इस्तेमाल करके कर्ज से मुक्ति पाएं –

कई बार ऐसा होता है की हमारे पास पैसा तो होता है, लेकिन वह किसी दूसरी फॉर्म में होता है और हम उसपर ध्यान नहीं देते है जैसे, लोगों के पास 5 लाख का लोन है लेकिन उनके पास 3 लाख का गोल्ड या 10 लाख की जमीन है, जिसको बेचकर उनका कर्ज उतर जाएगा लेकिन, वे इन चीजों का इस्तेमाल कर्ज उतारने में नहीं करते हैं।

लोग सोने या जमीन के साथ बड़ा जुड़ाव महसूस करते हैं, जबकि ऐसी परिस्तिथि में यह सही निर्णय नहीं है। जब आपके ऊपर कर्ज है और वह दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहा है तो आपको इस तरह के इंवेस्टमेंटंस से लोन को उतारने की कोशिश करनी चाहिए जिसमें आपने उस समय इन्वेस्ट किया था जब आपके पास पैसे थे।

सोने-चाँदी तो बाद में भी खरीदे जा सा सकते हैं और उनके प्राइस भी इतनी तेजी से नहीं बढ़ते हैं, जितनी तेजी से शायद आपके लोन की रकम बढ़ रही हो।

2. पार्टटाइम काम शुरू करें –

लोग अपने दिन का बहुत सारा कीमती समय कर्ज की टेंशन में निकालते हैं जबकि, अगर इतना समय वे किसी अन्य काम को करने में लगाए जहाँ से अतिरिक्त पैसा कमाया जा सकता है तो, लोन तो कम समय में ही आसानी से उतारा जा सकता है।

आपको देखना है की आप अपना मुख्य कार्य करने के बाद दिन में किस वक्त और कितनी देर के लिए फ्री रहते हैं और उसके हिसाब से आप कौन सा पार्ट टाइम काम शुरू करके पैसे कमा सकते हैं।

कर्ज होने की स्थिति में आपको आपको ज्यादा से ज्यादा समय लगाना होगा और ज्यादा से ज्यादा मेहनत करके पैसे कमाने की कोशिश करनी पड़ेगी। इसमें आपको आलस और फालतू की टेंशन छोड़कर अपनी इनकम बढ़ाने पर फोकस करना होगा।

3. फिजूलखर्च पर लगाए लगाम –

कुछ ऐसे लोग हैं जो हर महीने काफी सही पैसे कमा लेते हैं लेकिन, महीना खत्म होने से पहले ही पैसा कहाँ गायब हो जाता है, उन्हें खुद को पता नहीं चलता। उनको पैसों के खर्च का कोई आकड़ा पता नहीं होता है, ऐसे लोगों को अपने रोज के खर्च को रोज डायरी में लिखना चाहिए और महीने के अंत में देखना चाहिए की, कहाँ पैसे को बिना खर्च किए भी काम चल सकता था और कहाँ कम पैसे खर्च करने की जरुरत थी।

इस तरह की डायरी आपको पैसे बचाने में काफी हेल्प करेगी और जब भी आप किसी ऐसी जगह पैसा खर्च करने वाले होंगे जहाँ आपको पैसा नहीं या कम खर्च करने हैं तो, आपको खुद ही इसका अहसास हो जाएगा।

केवल पैसा कमाने से कर्ज नहीं उतरेगा, इसके लिए आपको पैसों की बचत भी करनी होगी और वह आप तभी कर पाएंगे जब सही जगह और सही अमाउंट खर्च करेंगे।

4. कर्ज लेने से पहले ब्याज दर और सभी जानकारी पढ़ें –

आपको लग रहा होगा की मैं ऐसा अब बाद में क्यों बोल रहा हूँ क्योंकि, अब तो कर्ज हो गया है लेकिन, यह आगे के लिए ध्यान रखने वाली बात है की किसी भी लोन को लेने से पहले ब्याज दर और टर्म एंड कंडीशंस को बड़े ही ध्यान से पढ़कर और समझकर लोन लें।

इन्हें भी पढ़ें: Personal Loan - 10000 रूपये का लोन कैसे लें?

लेकिन लोन होने के बाद भी कुछ बदलाव किए जा सकते हैं, जैसे जहाँ से आपने लोन लिया है वहाँ आपको ज्यादा ब्याज दर देना पड़ता है लेकिन, आपके पास ऐसा विकल्प मौजूद है, जहां आपको कम ब्याज दर पर पैसा मिल सकता है, इसमें पैसा देने वाले आपके कोई दोस्त, रिश्तेदार या बैंक भी हो सकता है।

ऐसे में आप ज्यादा ब्याज दर वाला लोन चुकाकर कम ब्याज दर वाले लोन के साथ जा सकते हैं। इससे अगले कुछ महीनों बाद आपके ऊपर आपने वाला बोझ थोड़ा-सा कम तो हो ही जाएगा और आप जल्दी कर्ज से मुक्ति ले पाएंगे।

अंतिम शब्द –

आशा करता हूँ की कर्ज से मुक्ति पाने के मेरे बताए तरीके आपको समझ भी आए होंगे और पसंद भी आए होंगे। आप इनको जरूर फॉलो करें और भगवान को हमेशा याद रखिए तो, आपका कर्ज जल्द से जल्द उत्तर जाएगा। इस पोस्ट को ऐसे लोगों के साथ जरूर शेयर करें जो जानना चाहते हैं की, कर्ज कैसे उतारे?

अगर आपके साथ कर्ज बसूलने के नाम पर गाली-गलोच की जाती है या जान से मारने की धमकी दी जाती हैं या आपके साथ किसी तरह की मारपीट की जाती है तो, आपको इसकी शिकायत जरूर करनी चाहिए। ऐसा करना क़ानून के खिलाफ है।