लोन लेकर अमीर कैसे बनें? लोन लेके पैसे से पैसे बनाने के तरीके

अमीर लोगों के ऊपर करोड़ों का कर्ज होता है और वे अपने बिजनेस को तेजी से बढ़ाने के लिए और भी कर्ज लेते रहते हैं तो, मन में यह सवाल तो आता ही है कि हम भी लोन लेके अमीर कैसे बन सकते हैं?

हम भी पैसे को काम पर लगाकर पैसे से पैसे किस तरह बना सकते हैं, आज हम इसी बिषय पर चर्चा करने वाले हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि अपने पैसे को अपने रिसर्च के बाद ही इन्वेस्ट करें। यह पोस्ट केवल सामान्य जानकारी के लिए है।

बैंक लोन देता किसको है?

सबसे पहले यह जान लेना जरूरी है कि बैंक लोन देता किसे है क्योंकि, अगर आप अभी बैंक के पास लोन लेने चले जाएंगे तो बैंक आपको लोन नहीं देगा। यदि लोन देगा भी तो वह पर्सनल लोन होगा जिसकी ब्याज दर हद से ज्यादा होती हैं।

आपको अगर बैंक से पैसे बनाने के लिए लोन चाहिए तो आपके पास कोई अच्छा बिजेनस होना जरूरी है। चाहे बिजनेस छोटा हो या बड़ा, बैंक आपको कम ब्याज पर ज्यादा लोन तभी देगा जब आपको लोन देने में रिस्क कम से कम होगा।

अगर आप लोन लेकर बिजनेस शुरू करना चाहेंगे तो, आपको उतना ज्यादा रकम का लोन नहीं मिलेगा और न ही बहुत कम ब्याज दर पर मिलेगा।

लोन लेके अमीर बनने के 3 तरीके –

अगर आप नीचे बताए 3 तरीकों में लोन का पैसा लगाते हैं तो, आपको नुकसान होने की सम्भावना बहुत कम या ना के बराबर है। फिर भी थोड़ा-सा रिस्क तो आपको लेना हो पड़ेगा, आइये तरीके जानते हैं –

#1. मैनुफेक्चरिंग बिजनेस शुरू करें –

जैसा की पहले भी मैं हिंट दे चुका हूँ की, बिजनेस करने के लिए लोन मिल जाता है और चलते बिजनेस पर तो कोई भी सरकारी या प्राइवेट बैंक आपको आसानी से लोन दे देता है।

किसी भी बिजनेस में, जिसमें आप लोन की क़िस्त से ज्यादा का प्रॉफिट निकाल पा रहे हैं और आपको अच्छा खासा पैसा बच रहा है मतलब, आप लोन लेकर अमीर बनने के रास्ते पर हैं और ऐसा बिजनेस से ही संभव है।

आप किसी भी मनचाहे प्रोडक्ट (जिसके बारे में आपको जानकारी हो) की मैन्यूफैक्चरिंग स्टार्ट कर सकते हैं। अगर आप बिजेनस को चला पाते हैं तो आप लोन लेकर अमीर बन सकते हैं। दोस्तों यह पहला और अच्छा तरीका है।

#2. लोन लेकर शेयर मार्केट में लगाएं –

दोस्तों यह काफी रिस्की हो सकता है। खासकर ट्रेडिंग में जिन लोगों को खुद पर विश्वास होता है, वे भी ज्यादातर दूसरों के पैसे को लेते हैं और प्रॉफिट होने पर कुछ प्रतिशत हिस्सा उसको देते हैं, लेकिन लोन लेकर पूरा रिस्क नहीं लेते हैं।

इसी तरह इंवेस्टिंग के जरिए भी 20% कमाई कर पाना थोड़ा-सा मुश्किल काम हो जाता है, जिन लोगों को अच्छे से कम्पनी के बारे में रिसर्च करना आता है वही इसे मैनेज कर सकते हैं।

अगर आप म्यूच्यूअल फण्ड की तरफ देखेंगे तो, जितना आप प्रॉफिट कमाएंगे उतनी आपकी लोन की क़िस्त जाएगी। प्रॉफिट तभी हो सकता है जब आपको शेयर मार्केट की समझ हो।

फिर भी कुछ लोग रिस्क लेते हैं और मात्र 20-50,000 रूपये का लोन लेकर भी ट्रेडिंग करते हैं और प्रॉफिट होने पर चुका देते हैं।

#3. प्रोपर्टी में लोन लेकर इन्वेस्ट करे –

प्रॉपर्टी के प्राइस कभी कम नहीं होते हैं और न ही भविष्य में कम होंगे। ऐसे में लोन लेकर प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करना एक सही निर्णय हो सकता है। 1-2 साल बाद जब आप प्रॉपर्टी को बेचेंगे तो आपका सारा ब्याज बसूल हो जाएगा।

इसके साथ ही आप लोन लेकर रेंटल इनकम का सोर्स भी बना सकते हैं। आप मकान बना सकते हैं, जिसके किराए से आप लोन की क़िस्त भर सकते हैं और इस तरह कुछ दिन बाद जब लोन की क़िस्त खत्म हो जाएंगी तो, वह मकान आपका हो जाएगा।

इसके अलावा आप फ्लैट्स में पैसे लगा सकते हैं। शहरों की बात करें तो आलीशान फ्लैट बिकते हैं जिनका किराया नॉर्मल रूम से काफी ज्यादा होता है।

आप चाहें तो पुराने हो गए फ्लैट्स को खरीद सकते हैं और उनकी मरम्मत कराकर उनको फिर से अच्छे रेट पर बेच सकते हैं और अच्छा पैसा बना सकते हैं। इस तरह के कामों में आपको थोड़ा-सा समय तो लगता है लेकिन, प्रॉफिट अच्छा हो जाता है।

यह सभी तरीके लोन के पैसे से इस्तेमाल करने के लिए आपको रिस्क तो लेना ही पड़ेगा। आपको पूरी तरह अपने काम पर विश्वास है तभी आपको ऐसा रिस्क लेना चाहिए।

अंतिम शब्द –

आशा करता हूँ कि पोस्ट में बताए तरीके आपको पसंद आए होंगे। ध्यान दीजिए यदि आप लोन लेकर अमीर बनना चाहते हैं तो आपको किसी भी ऐसे तरीके को चुन लेना है, जिससे आप उतना प्रॉफिट कमा पाएं की बैंक के लोन की क़िस्त भरने के बाद भी आपके पास कुछ प्रॉफिट बच जाए।

ऐसे आपके पास भी बहुत सारे काम हो सकते हैं जो, आप लोन लेकर शुरू कर सकते हैं। जरूरी नहीं है आप लोन राशि लाखों-करोड़ों में ही लें बल्कि आप 70-80 हजार का लोन लेकर अपनी एक दुकान भी शुरू करते हैं और उसको अच्छे से चला पाते हैं तो भी आप अमीर बनने की दिशा में चल रहे हैं।

आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट में बताना न भूलें और पैसे को तेजी से कमाने के लालच देने वालों से बचकर रहें।