पशुपालन को अगर सही तरीके से किया जाए तो यह आपको कुछ ही दिनों में करोड़पति बना सकता है। इस समय बहुत सारे लोग ऐसे हैं, जिनको इस बिजनेस में प्रॉफिट के बारे में जानकारी तो पूरी हैं लेकिन, उनके पास इसे शुरू करने के लिए पर्याप्त पूंजी नहीं है।
ऐसे में प्रश्न यह आता है की क्या इसके लिए भी लोन मिल सकता है? इसका उत्तर है हाँ, आपको पशुपालन लोन मिल सकता है वो भी बहुत ही कम ब्याज पर। बस आपको कुछ नियम व शर्तों का पालन करना होगा, उसके बाद आप 25 लाख रूपये जितनी बड़ी रकम का लोन भी ले पाएंगे।
चाहे आप किसी तरह के पशुपालन का बिजनेस जैसे सूअर पालन, बिल्ली पालन, भैंस पालन, कुत्ता पालन आदि करने का प्लान कर रहे हैं, आपको सरकारी बैंक से या प्राइवेट बैंक से भी लोन मिल सकता है, पूरी जानकारी को अच्छे से समझने के लिए पोस्ट को ध्यान से अंत तक पढ़ें, आपको प्रत्येक छोटी से छोटी जानकारी भी जानने को मिलेगी।
कई बार केंद्र सरकार और राज सरकार भी इस तरह की योजनाएँ चलाती हैं, जिनका उद्देश्य ऐसे लोगों की मदद करना होता है जो पशुपालन में रूचि रखते हैं और इस बिजनेस को बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते हैं। इस पोस्ट में आगे सरकारी योजनाओं का भी जिक्र है।
Page Contents
पशुपालन संबन्धित सरकारी योजना –
इस समय पर भी सरकार एक एन.एल.एम. नाम की योजना चला रही है, NLM का पूरा नाम National Live stock Mission है। इस योजना का लाभ उठाते हुए आप बैंक से अपनी जरुरत के हिसाब से लोन के लिए अप्लाई कर पाएंगे।
इन्हें भी पढ़ें: Home Loan - AU स्मॉल फाइनेंस बैंक से होम लोन कैसे लें?
सूअर पालन, कुत्ता पालन हो अथवा बकरी पालन आदि। इस योजना के अंतर्गत आप किसी भी पशु को पालने का बिजनेस करने के लिए ऋण प्राप्त कर पाएंगे।
आखिर “नावार्ड योजना” है क्या?
जैसे की आप नाम पर ही ध्यान देंगे तो, इस योजना के अंदर जो शब्द है नावार्ड इसका पूरा नाम समझने से आपको इस स्कीम के बारे में अनुमान हो जाएगा। नाबार्ड (NaBaRD) का विस्तृत नाम है National Bank for rural development. हिंदी: ग्रामीण विकास के लिए राष्ट्रीय बैंक।
यह कुछ बैंक्स का ऐसा ग्रुप है जिसका उद्देश्य किसानों या बिजनेसमैन को बिजनेस में आगे बढ़ने के लिए स्कीम्स के द्वारा प्रोत्साहित करना है। पशुपालन के व्यापार में शायद आपने एक शब्द और सुना होगा, IDSSR. आपको इसका अर्थ भी जानना चाहिए।
IDSSR का पूरा नाम है, Integrated Development of a Small Ruminants and Rabbits. इस योजना का लाभ भेड़ पालन खरगोश पालन जैसे बिजनेस करने में लिया जा सकता है।
गांव के ऐसे लोग जो बेरोजगार हैं, लेकिन पशुपालन की उन्हें काफी जानकारी है और इस बिजनेस में उनको पूरी जानकारी है और वे इसे शुरू करना चाहते हैं, उनकी मदद करना और उनको बेरोजगारी के दलदल से बाहर निकालना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है।
इस पशुपालन स्कीम का फायदा किसे मिलेगा?
आपको इंटरनेट पर चेक करना है, अगर आपके राज्य में यह योजना चलाई जा रही है तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। वैसे यदि कुछ राज्यों को छोड़ दे तो देश के ज्यादातर राज्यों के लोग, इस योजना के तहत सहकारी बैंक या प्राइवेट बैंको द्वारा लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं।
यह योजना केवल पुरुषों के लिए नहीं है। आपको बता दें की महिलाएं भी इसका लाभ उठा सकती हैं।
Animal Husbandry Infrastructure Development Fund (AHIDF) –
इस पोस्ट में इस योजना के तहत लोन लेने की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप समझाई गई है, सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का उद्देश्य दूध उत्पादन और मीट उत्पादन को बढ़ाना है। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं और लोन के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यान से पढ़कर फॉलो करें –
इन्हें भी पढ़ें: Gold Loan - 10 ग्राम सोने पर कितना लोन मिलता है?
स्टेप1: https://ahidf.udyamimitra.in/ पर विजिट करें –
यह AHIDF की आधिकारिक वेबसाइट है, यहीं से आप लोन के लिए अप्लाई करेंगे। ध्यान रहे आपका इंटरनेट कनेक्शन अच्छा होना चाहिए।
स्टेप2: Apply for Loan बटन क्लिक करें –
वेबसाइट पर विज़िट करने के बाद आपके सामने नीले रंग का बटन जिस पर लिखा होगा “अप्लाई फॉर लोन”Apply For Loan” पर क्लिक करना है। इस टाइप को अच्छे से समझने के लिए आप नीचे दी गई इमेज का सहारा ले सकते हैं।
नीले अप्लाई वाले बटन पर क्लिक करें।
स्टेप3: फोन न. भरें –
अब आपके सामने एक अलग सा इंटरफेस आएगा जिसमें आपको मोबाइल नंबर भरने के लिए बोला जाएगा। मोबाइल नंबर भरने के बाद नीचे दिए गए I’m not a robot के बॉक्स पर क्लिक करें। उसके बाद Request OTP बटन पर क्लिक करके मोबाइल नंबर को सबमिट करें।
स्टेप4: OTP भरें –
थोड़ी देर बाद आपने जो नंबर बॉक्स में भरा था उसे नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे ओटीपी को बॉक्स में भरने के बाद नीचे दिए गए वेरीफाई ओटीपी के बटन पर पर क्लिक करें। कई बार टेक्निकल समस्या की वजह से ओटीपी समय पर नहीं आ पाता है या प्राप्त ही नहीं होता है तो, आप रेसेंड ओटीपी पर क्लिक करके दोबारा से ओटीपी प्राप्त कर सकते हैं।
स्टेप5: इसके बाद सावधानीपूर्वक अप्लीकेशन फॉर्म भरें –
सही ओटीपी वेरीफाई होते ही आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म आ जाएगा। साथ में आप ऊपर आगे के तीन स्टेप्स भी देख सकते हैं, जिसमें से पहले “एप्लीकेशन फॉर्म भरना”, दूसरा “डॉक्युमेंट्स अपलोड करना” और तीसरा “एप्लीकेशन जमा करना” है।
इन्हें भी पढ़ें: Personal Loan - 10000 रूपये का लोन कैसे लें?
अप्लीकेशन फॉर्म में Name Of Application, Constitution, Category Of Proposed Infrastructure, Eligibility Under AHIDF Scheme, Application Detail, Registered Office/ Head Office/ Corporate Office Of Applicant Details, Bank Account Detail, Existing Credit Facility Details, Personal Details, Project Information भरने के बाद आपको फॉर्म को सेव कर देना और अगले स्टेप की ओर बढ़ना है।
जिसमें आपको जरूरी डॉक्युमेंट्स उपलोड करने होंगे जिसमें, Project Report, State Pollution Control Board Consent, PAN Card, Address Proof Of Application, Ownership Document, Udyami Registration Number आदि शामिल हैं।
अब आप इसके तीसरे स्टेप की ओर आगे बढ़ें और बैंक, ब्रांच आदि पूछी जाने वाली सभी जानकारी भरकर फॉर्म को submit कर कर दें। अप्लीकेशन submit होते ही आपके सामने स्क्रीन पर एक पॉपअप आएगा, जिसमें आपका अप्लीकेशन न. आएगा।
आप इसका एक स्क्रीनशॉट लेकर रख सकते हैं या इस न. को कहीं लिखकर सेव कर सकते हैं। इसके अलावा आपको अप्लीकेशन डाउनलोड करने का ऑप्शन भी Done बटन पर क्लिक करने के बाद मिलेगा।
स्टेप6: अब मिलेगा लोन –
अब इस पूरी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको कुछ समय इन्तजार करना है। आपको कभी भी वेरिफिशन के लिए कॉल आ सकता है, जिसके बाद आपको लोन राशि मिल सकती है। कई बार ऐसा भी होता है की कोई वेरिफिकेशन कॉल आता ही नहीं है, ऐसे में आपको बैंक जाने की जरुरत पड़ सकती है।
कितने समय के लिए मिलेगा पशुपालन लोन?
यह लोन सरकारी योजना के तहत पशुपालन बिजनेस करने वाले लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए है, इसलिए इसमें आपको बहुत लंबे समय तक के लिए लोन दिया जाता है। इसमें आपको 9 साल की लंबी अवधि के अंदर-अंदर लोन चुकाना होता है। लेकिन इसके बाद भी अगर आपके बिजनेस में थोड़ा उतार-चढ़ा आ रहा है और आप 9 साल में भी लोन चुकाने की स्थिति में नहीं है, तो आपको सरकार 2 वर्ष का समय और दे सकती है।
अंतिम शब्द –
अब तो आपको समझ में आ ही गया होगा की आपका पशुपालन बिजनेस का सपना साकार करने में सरकारी योजना आपका कितना ज्यादा साथ दे रही हैं और किस तरह से इनका लाभ उठा सकते हैं। दोस्तों 9 साल का समय बहुत ज्यादा होता है, इसमें यदि आपको काम करने का सही तरीका पता है तो, शायद ही ऐसा हो की आप लोन न चुका पाएं।
इसलिए अगर लोन चाहिए तो, इस योजना के बारे में और भी जानकारी गूगल और यूट्यूब के माध्यम से इकट्ठा करें और अपने सपनों को पूरा करने के लिए कोशिश जारी रखें।
इन्हें भी पढ़ें: Business Loan - पशुपालन बिजनेस के लिए लोन कैसे लें?