अगर आपको भी इस समय लोन लेने की जरुरत है और आप जानना चाहते हैं की, फोन से लोन किस प्रकार लें तो, इस पोस्ट में आपको बहुत कुछ जानने को मिलेगा जिसके बाद आप भी अपने मोबाइल के जरिए ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई कर पाएंगे और लोन को सीधे बैंक में प्राप्त कर पाएंगे।
पोस्ट में बताए किसी भी स्टेप को जल्दबाजी में पढ़कर या बिना अच्छे से समझे, आगे बढ़ने की कोशिश न करें वरना पूरी जानकारी का न होना, आपका नुकसान भी करा सकता है, इसलिए ध्यान से प्रत्येक बात को समझें।
Page Contents
फोन से लोन लेने के लिए क्या करें –
मोबाइल से ऑनलाइन लोन लेने के लिए आपके पास मुख्यतः 2 ऑप्शन हैं, या तो आप कुछ पॉपुलर मोबाइल ऐप की मदद से लोन ले सकते हैं या आप किसी बैंक द्वारा भी ऑनलाइन लोन ले सकते हैं। अगर आप बैंक से लोन लेते हैं तो, वहाँ आपको थोड़ा-सा समय ज्यादा लग सकता है और हो सकता है आपका लोन अप्रूव भी न हो लेकिन, कुछ मोबाइल ऐप्स आपको लोन दे सकती हैं।
आपको जल्दी से जल्दी और कम से कम डाक्यूमेंट्स दिखाकर ही लोन मिल जाए, इसलिए हमने इस पोस्ट में ऐसे 3 मोबाइल ऐप्स के बारे में बताया है, जिससे आप कुछ ही मिनटों में केवल अपने मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए लोन पा सकते हैं।
महत्वपूर्ण सूचना – इस समय इंटरनेट पर ऐसे ढेरों ऐप्स मौजूद हैं जो, भोले-भाले लोगों को लोन देने के बाद ठगने का कार्य कर रहे हैं। वे लोन देने के बाद लोन लेते समय लोगों से पैसे का कई गुना चार्ज कर रहे हैं। आपको ऐसे ऐप्स से सावधान रहना है और जो ऐप्स प्ले स्टोर पर न हों, उनसे लोन लेने से बचें, वरना आपकी निजी जानकारी का गलत इस्तेमाल भी किया जा सकता है।
इन्हें भी पढ़ें: Home Loan - AU स्मॉल फाइनेंस बैंक से होम लोन कैसे लें?
अगर आप किसी ऐसे ऐप के चंगुल में फँस चुके हैं और ऐप वाले आपके ब्याज से ज्यादा पैसे मांग रहे हैं या फोन पर धमकियाँ दे रहे हैं तो, आपको तुरंत इसकी शिकायत करनी चाहिए। आइये अब इन 3 बेहतरीन ऐप्स के बारे में जानते हैं, जिनसे लोन लेना सेफ है –
1. पहला लोन ऐप है Money Tap –
इस मोबाइल ऐप का प्रचार देखा ही होगा, अपने ग्राहकों को क्रेडिट-लाइन प्रदान करने वाला यह शानदार ऐप है। मात्र 13% सालाना से इसकी ब्याज दर शुरू हो जाती हैं। मनी टैप में आपको अधिकतम 5 लाख तक की लाइन ऑफ़ क्रेडिट मिल सकती है।
इसमें आप अधिकतम 36 महीने के लिए लोन ले सकते हैं और सबसे शानदार बात तो ये है की, आपको ब्याज उसी पैसे पर देना होगा जो आपने इस्तेमाल किया है। अचनाक पैसों की जरुरत पड़ने पर यह ऐप सबसे अच्छा साथी बन जाता है।
इस मोबाइल ऐप को https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mycash.moneytap.app इस लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है, आपसे पहले इस ऐप को प्ले स्टोर पर लगभग 1 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है।
इस ऐप से आप मैरिज लोन, एजुकेशन लोन, मेडिकल लोन, ट्रेवल लोन के अलावा भी बहुत तरह के लोन ले सकते हैं, यहाँ हम पर्सनल लोन की बात कर रहे हैं, जिसे आप मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के बाद या सीधे https://web.moneytap.com/ इस लिंक के जरिए अप्लाई कर सकते हैं।
2. दूसरा लोन ऐप है Paysense –
जो भी मोबाइल ऐप्स के बारे में हम आपको बता रहे हैं, वे सभी काफी समय से मार्केट में हैं और अपने कस्टमर के प्रति वफादार हैं, जिनमें से एक है Paysense App. इसको भी प्ले स्टोर पर करोड़ों में डाउनलोड प्राप्त हैं। यहाँ से आप अधिकतम 5 लाख तक का पर्सनल लोन पा सकते हैं, वह भी बहुत ही कम समय में।
support@gopaysense.com पर आप इनको ईमेल करके किसी भी लोन के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस ऐप से लोन लेने के लिए आपकी उम्र 21-60 साल के बीच होनी जरूरी है। साथ में आपके पास एक टिकाऊ जॉब भी होना जरूरी है।
आपका क्रेडिट स्कोर अगर 700 से अधिक होगा तो, आपको लोन मिलने की संभावना बढ़ जाएगी। अच्छा क्रेडिट स्कोर होने पर लोन कम से कम ब्याज दर पर आराम से अप्रूव हो जाता है। इस ऐप में आपको 16-36% सालाना ब्याज दर के हिसाब से लोन मिल जाता है। लोन के लिए अप्लाई करना बहुत ही आसान है, जिसे आप ऐप डाउनलोड करने के बाद आसानी से कर पाएंगे।
इन्हें भी पढ़ें: Gold Loan - 10 ग्राम सोने पर कितना लोन मिलता है?
ऐप को https://play.google.com/store/apps/details?id=com.gopaysense.android.boost से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप को डाउनलोड करने के साथ में ही आप प्ले स्टोर पर रिव्यु पढ़ना न भूलें।
3. IndiaLends तीसरा सबसे अच्छा लोन ऐप –
ऐप के बताए अनुसार IndiaLends मदद से आप 4 स्टेप में पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। साथ में आप https://indialends.com/ पर विजिट करके केवल 2 स्टेप में जान सकते हैं की, क्या आप इस ऐप से लोन लेने योग्य हैं? इस ऐप में लोन के लिए अप्लाई करने के लिए आपकी उम्र 21 बर्ष और सैलरी कम से कम 10000 रूपये महीना होनी जरूरी है।
इनकी वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार HDFC Bank, SBI Bank, ICICI Bank जैसे और भी बड़े-बड़े बैंक इनके पार्टनर्स हैं। IndiaLends नाम के इस ऐप को प्ले स्टोर पर 50 लाख के आस-पास डाउनलोड प्राप्त हैं और प्ले स्टोर पर मिली 4 स्टार रेटिंग इस ऐप के प्रति विश्वास पैदा करती है।
उपरोक्त दोनों मोबाइल ऐप्स से लोन लेने के लिए आपकी उम्र 21 बर्ष होनी चाहिए लेकिन, इसमें 18 बर्ष से 60 बर्ष तक के लोग लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आप लोन 1 साल से 5 साल की लम्बी अवधि के लिए भी ले सकते हैं और अच्छी बात यह है की इसकी ब्याज दर केवल 10.25% से स्टार्ट हो जाती हैं और 25% तक जाती है।
इस मोबाइल ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.indialends.android लिंक पर क्लिक करें।
अंतिम शब्द –
हमें आशा है की आपको लोन देने वाले 3 अच्छे मोबाइल ऐप्स के बारे में भी पता चल गया होगा और आपको यह भी जानकारी मिल गई होगी की, फोन से लोन कैसे लें? अगर आपको हमारी यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आयी है और आपको कुछ सिखने और जानने को मिला है तो, इस पोस्ट को किसी ऐसे जानने वाले को जरूर शेयर करें जो ऑनलाइन लोन लेने के बारे में सोच रहा है।
इन्हें भी पढ़ें: Personal Loan - 10000 रूपये का लोन कैसे लें?
इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया। अगर अभी भी मन में इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल रह गया है तो, कमेंट में पूछना न भूलें।
इन्हें भी पढ़ें: Business Loan - पशुपालन बिजनेस के लिए लोन कैसे लें?