कई बार पैसों की तत्काल जरुरत पड़ जाती है और पर्सनल लोन भी नहीं मिलता या कुछ लोग ज्यादा ब्याज दर होने की बजह से इस तरह का कोई लोन नहीं लेना चाहते, ऐसे में गोल्ड लोन एक अच्छा विकल्प साबित होता है।
जब आप यह फैसला ले लें की, गोल्ड लोन ही लेना है तो सवाल यह आता है की, कहाँ से गोल्ड लोन लेना सही रहेगा? आखिर कहाँ सबसे अच्छा ऑफर मिल रहा है, जहाँ ब्याज दर भी कम से कम हो और लोन चुकाने के लिए समय भी काफी मिले >>
आज हम ऐसे से एक रुपीक नाम के मोबाइल ऐप के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जहाँ से गोल्ड लोन लिया जा सकता है और आप से पहले भी बहुत लोग इसकी मदद से ॠण ले रहे हैं और अपनी जरूरतें पूरी कर रहे हैं। पूरी जानकारी आगे है, जिसे बिना पढ़े कभी भी इस ऐप से लोन न लें।
Page Contents
Rupeek क्या है और इससे लोन कैसे मिलेगा?
रुपीक एक मोबाइल ऐप है जिसकी मदद से आप घर बैठे-बैठे गोल्ड लोन ले सकते हैं। यह ऐप प्ले स्टोर पर 5 लाख डाउनलोड के साथ 4.6 स्टार रेटिंग के साथ मौजूद है। रुपीक एक भरोसेमंद कम्पनी है, जिसपर काफी लोग भरोसा करते हैं और इनकी Doorstep Gold loan फेसिलिटी का फायदा उठा रहे हैं।
आपको बता दें की Federal Bank, South indian bank, Karur Vysya Bank इनके तीन पार्टनर बैंक्स हैं। इसमें आपकी जरुरत को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग तरह की गोल्ड लोन स्कीम उपलब्ध हैं, जिनके तहत आपको ऋण दिया जाता है।
इन्हें भी पढ़ें: Home Loan - AU स्मॉल फाइनेंस बैंक से होम लोन कैसे लें?
लेकिन इन सब जानकारी के बाद भी, सीधे लोन के लिए अप्लाई कर देना भी तो समझदारी वाला काम नहीं है। लोन को तब तक अप्लाई नहीं करें जब तक यह जानकारी न हो की, ब्याज दर कितनी है, क्या डॉक्यूमेंटंस लगते हैं और कितनी प्रोसेसिंग फीस लगती है और सबसे महत्वपूर्ण बात की इस पूरी प्रक्रिया में समय कितना लगेगा? आइये लोन अप्लाई करना सीखने से पहले यह जानते हैं –
Rupeek से कौन ले सकता है गोल्ड लोन?
क्योंकि यह गोल्ड लोन है इसलिए इसमें आपको बहुत ज्यादा योग्यता की जरुरत नहीं पड़ती या कहें तो यह सबसे आसानी से लिया जाने वाला लोन है, जिसके लिए योग्यता निम्नलिखित हैं –
पहली योग्यता: | आप एक भारतीय नागरिक हों। |
दूसरी योग्यता: | आपको जितने गोल्ड लोन जी जरुरत है, उसके हिसाब से गोल्ड भी होना चाहिए। |
तीसरी योग्यता: | आपका बालिक होना जरूरी है, मतलब आपकी उम्र 18 या इससे अधिक होनी चाहिए। |
चौथी योग्यता: | आप जिस गोल्ड पर लोन लेना चाहते हैं, उसकी शुद्धता 18 कैरेट से ज्यादा होनी चाहिए। |
पाँचवी योग्यता: | आपके पास सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स होने चाहिए। (जरूरी डॉक्युमेंट्स की जानकारी आगे पढ़ें) |
Rupeek गोल्ड लोन की सभी स्कीम –
रुपीक आपको बहुत सारी योजना के अंतर्गत लोन देता है, इन सभी में से आप अपनी जरुरत के हिसाब से चुनाव कर सकते हैं।
- Rupeek no tension Plus
- Rupit no tension power
- Rupeek regular e pay Plus
- Rupit no tension
- Rupeek regular epay
- Rupeek regular e pay power
सभी स्कीम की सही और अपडेटेड जानकारी आपको रुपीक की ऑफिसियल वेबसाइट के जरिए ही लेनी चाहिए। https://rupeek.com/schemes पर विज़िट करके सभी स्कीम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इस लिंक पर क्लिक करके आपको सबसे पहले लोन अमाउंट सेलेक्ट करना है, जिसके बाद आप उस राशि के हिसाब से सभी उपलब्ध स्कीम देख पाएंगे।
कितना ब्याज लेता है Rupeek?
अगर आप अभी गोल्ड लोन लेने का प्लान कर रहे हैं तो, आपके लिए एक अच्छी खबर है की कुछ समय पहले ही रुपीक द्वारा गोल्ड लोन पर लगने वाला ब्याज घटाया है। अब आपको पहले की तुलना में कम लगभग 0.49 प्रतिशत प्रति महीना के हिसाब से ब्याज देना होगा। मतलब साल का केवल 5.88 प्रतिशत।
अगर बात करें लोन की ब्याज दर की रेंज की तो, यह 10.5 प्रतिशत से 18% हो सकती है।
महत्वपूर्ण जानकारी: यह ध्यान देने वाली बात है की रुपीक समय के हिसाब से ब्याज दर में बदलाव करता रहता है इसलिए आपको सबसे सटीक जानकारी के रुपीक कस्टमर केयर से बात करनी चाहिए। आप ऊपर दिए स्कीम के लिंक से यह जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे।
इन्हें भी पढ़ें: Gold Loan - 10 ग्राम सोने पर कितना लोन मिलता है?
रुपीक की गोल्ड लोन की लिमिट कितनी है?
रुपीक द्वारा आपको ज्यादा से ज्यादा 5 लाख रूपये का लोन दिया जा सकता है। कम से कम की बात करें तो आप एक सीमा के अंदर कम से कम लोन राशि भी ले पाएंगे।
लोन की अवधि अलग-अलग स्कीम के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है, वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के हिसाब से आप अधिकतम 60 महीने के लिए गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं। कुछ स्कीम में यह सीमा कम-ज्यादा हो सकती है।
रुपीक कस्टमर केयर से सम्पर्क करें –
लोन संबन्धित जानकारी के लिए या लोन राशि या रुपीक से मिलने वाले गोल्ड लोन से संबन्धित किसी भी सवाल का जबाव आप कस्टमर केयर से बात करके प्राप्त कर सकते हैं।
नीचे आपको एक ईमेल आईडी और एक मोबाइल नंबर दिया गया है, जिसके जरिए आप इन्हें सम्पर्क कर पाएंगे।
- मोबाइल न. – 1800 419 8000
- ईमेल आईडी – care@rupeek.com
गोल्ड लोन के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स –
जैसा कि आपको पता है गोल्ड लोन के लिए अधिक दस्तावेज की आवश्यकता नहीं पडती हैं सिर्फ केवाईसी से संबंधित डॉक्यूमेंट सबमिट करना होगा जो कि निम्न है-
- पैन कार्ड
- आपका बिल्कुल सही जानकारी के साथ आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर आईडी कार्ड
- स्थानीय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट
इनमें से कोई भी आप एक इस्तेमाल कर सकते हैं आधार कार्ड और पैन कार्ड जरूरी है |( rupeek gold loan in Hindi apply online now )
इन्हें भी पढ़ें: Personal Loan - 10000 रूपये का लोन कैसे लें?
रुपीक से गोल्ड लोन लेने की प्रक्रिया –
- सबसे पहले https://rupeek.com/india/gold-loan पर क्लिक करें।
- इस पेज पर आपको रुपीक गोल्ड लोन से संबन्धित विस्तृत जानकारी मिलेगी और पेज के अंत में आपको मुख्य शहर की लिस्ट भी मिलेगी, जहाँ रुपीक द्वारा लोन दिया जाता है। आप उनमें से अपने शहर को चुने या पेज में ऊपर दिए फॉर्म में अपना नाम और मोबाइल नंबर भरकर अप्लाई बटन पर क्लिक करें।
- कुछ समय इन्तजार करें और रुपीक द्वारा आपको एक कॉल आएगा, जिसमें रुपीक के कर्मचारी आपको संबन्धित लोन के बारे में पूरी जानकारी देंगे।
- फिर कुछ फॉर्मेलिटी कम्पलीट करके आपके सोने की कीमत को ध्यान में रखते हुए लोन अप्रूवल किया जाएगा।
- यह आपके ऊपर है आप चाहें तो गोल्ड को घर से ले जाने को कह सकते हैं या खुद ही ब्रांच में गोल्ड जमा करके आ सकते हैं।
- इस पूरी प्रक्रिया हो जाने के दो से तीन घंटों के भीतर लोन राशि आपके बैंक में आ जाएगी और अब आप उसका इस्तेमाल कर पाएंगे।
अंतिम शब्द –
आपको रुपीक पसंद आया या नहीं कमेंट में जरूर बताएं साथ ही वह कारण भी बताएं जिसकी बजह से अपने रुपीक को चुना। आपके लिए गोल्ड लोन लेते वक्त सबसे जरुरी चीज क्या होती है, जिसके दम पर आप यह निर्णय लेते हैं, की किस लोन प्रोवाइडर को चुनना चाहिए, हमें यह भी जरूर बताएं और इस पोस्ट को ऐसे सभी लोगों के साथ शेयर करें जो लोन लेने के बारे में विचार कर रहे हैं लेकिन, सही विकल्प न मिलने की बजह से लोन नहीं ले पा रहे हैं।
इन्हें भी पढ़ें: Business Loan - पशुपालन बिजनेस के लिए लोन कैसे लें?