क्या आपके सामने भी पैसों की समस्या आ रही है और कहीं से पैसों का जुगाड़ होता भी नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में अगर आप पास गोल्ड रखा हुआ है तो वह आपकी काफी मदद कर सकता है, जी हाँ आप गोल्ड लोन ले सकते हैं।
आज हम SBI बैंक से ही लोन लेने के बारे में आपको बताने वाले हैं, इस बैंक से लोन लेना सबसे आसान और सबसे सुरक्षित क्यों है, यह आपको इस पोस्ट में जानने को मिलेगा। साथ ही यहाँ आपको कितनी ब्याज दर और कितने समय के लिए व किस प्रक्रिया से लोन दिया जाता है, इन सभी की जानकारी भी इसी पोस्ट में है।
जरूरी जानकारी: कृपया पोस्ट को आधा-अधूरा पढ़कर न छोड़े बल्कि, अंत तक पढ़ें ताकि राइटर जो आपको समझाना चाहता है, वह आपकी समझ में अच्छे से आ जाए।
लोन किस तरह का होगा | स्वर्ण ऋण |
अधिकतम कितना लोन मिल सकता है? | पचास लाख रूपये |
अधिकतम कितने महीनों के लिए लोन मिलेगा | 36 महीनों के लिए |
इंट्रेस्ट रेट कितना होगा | 7.30 प्रतिशत |
लोन कहाँ से मिलेगा | SBI Bank द्वारा |
Page Contents
- 1 SBI Gold लोन की ख़ास बातें –
- 2 सोना गिरवी रखने के बाद आपका सोना कहाँ होता है?
- 3 SBI Gold लोन के बारे में जानकारी –
- 4 कौन ले सकता है SBI से गोल्ड लोन –
- 5 SBI में स्वर्ण ऋण पर ब्याज दर कितनी है?
- 6 SBI से गोल्ड लोन के रूप में कितना लोन ले सकते हैं?
- 7 लोन चुकाने के लिए अधिकतम समय सीमा –
- 8 लोन लेने के कौन-कौन से डॉक्युमेंट्स लगते हैं?
- 9 एसबीआई द्वारा गोल्ड लोन पर कितना प्रोसेसिंग फीस लिया जाता है?
- 10 एसबीआई से गोल्ड लोन के लिए अप्लाई करने का तरीका –
SBI Gold लोन की ख़ास बातें –
दोस्तों इस बैंक का नाम आपने न सुना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता है। यह बैंक एक भरोसे वाला सरकारी बैंक है, जिससे पचास लाख जितनी बड़ी रकम का गोल्ड लोन भी लिया जा सकता है और अन्य बैंकों को देखें तो, सबसे ख़ास बात यह है की इसमें ब्याज दर काफी कम है। इसके अलावा भी इसके कुछ फायदे हैं जैसे –
- यहाँ काफी कम प्रोसेसिंग फीस ली जाती है।
- एस बी आई में गोल्ड लोन के लिए ब्याज दर काफी कम हैं।
- यहाँ आपको गोल्ड लोन पर सिक्योरिटी भी मिलती है।
- लोन अप्रूवल का समय भी अन्य सरकारी बैंक्स की तुलना में सही ही है।
सोना गिरवी रखने के बाद आपका सोना कहाँ होता है?
बहुत सारे लोगों के पास बहुत महँगे-महँगे आभूषण होते हैं, तो उनको इस बात का डर रहता है की उनके आभूषण की क्वालिटी तो कम नहीं हो जाएगी या फिर क्या उनका सोना सुरक्षित होगा?
इन्हें भी पढ़ें: Home Loan - AU स्मॉल फाइनेंस बैंक से होम लोन कैसे लें?
आपको बता दें की जब आप बैंक के पास अपने सोने के आभूषण को रखकर पैसे लेते हैं तो, आपका सोना बैंक द्वारा एक सुरक्षित लॉकर में रखा जाता है जोकि, लोन के रीपेमेंट के बाद आपको सुरक्षित लौटा दिया जाता है।
इसमें सोने को लेकर चिंता की कोई बात नहीं होती है लेकिन, लोन लेने से पहले अच्छे से अच्छे बैंक का चुनाव बहुत आवश्यक है। खासकर जिन चीजों को लेकर आप काफी ज्यादा भावुक हों, आपके लिए जिनकी कीमत, उनकी कीमत से भी ज्यादा हो, ऐसे आभूषण को किसी भी कम भरोसे वाले बैंक में गिरवी न रखें।
सच्चाई: सरकारी बैंक में आपको प्राइवेट बैंक की तुलना में लोन का अप्रूवल थोड़ी देर से मिलता है, इसलिए अगर अर्जेन्ट जरुरत हो तो आप किसी अन्य विकल्प की तरफ भी जा सकते हैं।
महत्वपूर्ण जानकारी: प्राइवेट बैंक्स आपको लोन तो जल्दी ही दे देंगे लेकिन, वहाँ आपको SBI से ज्यादा इंट्रेस्ट रेट थोड़ा-सा ज्यादा मिलेगा।
SBI Gold लोन के बारे में जानकारी –
इस सरकारी बैंक द्वारा आपको अधिकतम तीन साल के लिए लोन दिया जाता है। जिसमें आपको प्रति बर्ष के हिसाब से लगभग 7.30 प्रतिशत ब्याज दर पर लोन मिलता है। 2020 में कोरोना काल में आपके लिए एक खुशखबरी थी, यह ब्याज दर सात प्रतिशत तक आ गई थी।
अभी भी समय-समय पर SBI ब्याज दरों में जरूरी बदलाव करता रहता है, जिसे आप उनकी वेबसाइट पे जाकर चेक कर सकते हैं।
कौन ले सकता है SBI से गोल्ड लोन –
यह लोन इसीलिए तो काफी लोग लेते हैं क्योंकि, इसके लिए किसी ख़ास योग्यता की जरुरत ही नहीं होती है। बस यदि आपकी उम्र अठारह बर्ष से अधिक है और आप एक भारतीय हैं तो, आपको लोन मिल सकता है।
हाँ, सोना होना तो सबसे जरूरी है। आप जितना लोन लेना चाहते हैं, उसके हिसाब से पर्याप्त गोल्ड आपके पास होना चाहिए। इसके अलावा गोल्ड लोन में ख़ास बात यह है की लोन लेने के लिए यहाँ आपकी इनकम का होना, जरूरी नहीं होता है।
इन्हें भी पढ़ें: Gold Loan - 10 ग्राम सोने पर कितना लोन मिलता है?
SBI में स्वर्ण ऋण पर ब्याज दर कितनी है?
ब्याज दरों में बैंक द्वारा समय के साथ बदलाव किए जाते रहते हैं, इसलिए ब्याज दर जानने का सबसे सही तरीका है की आप बैंक की वेबसाइट के माध्यम से चेक करें की वर्तमान में ब्याज दर कितनी हैं। जब इस पोस्ट को लिखा जा रहा है तो, आपको बता दें की इस समय ब्याज दर 7.30 प्रतिशत हैं।
SBI से गोल्ड लोन के रूप में कितना लोन ले सकते हैं?
आपको कितना लोन मिल सकता है, वह आपके पास मौजूद सोने की कीमत के आधार पर पता चलेगा। लेकिन यदि SBI की लिमिट की बात करें तो, यह लिमिट बीस हजार से शुरू होती है और पचास लाख तक जाती है।
लोन चुकाने के लिए अधिकतम समय सीमा –
बैंक से जब आपको लोन मिल जाता है, उसके बाद आप 12 महीने से 36 महीने के बीच कभी भी लोन रीपेमेंट कर सकते हैं। यदि आप 3 साल से अधिक समय लगा देते हैं तो, बैंक के पास आपके सोने को बेचकर अपने पैसे निकालने का पूरा अधिकार होता है।
लोन लेने के कौन-कौन से डॉक्युमेंट्स लगते हैं?
इस लोन में पर्सनल लोन की तुलना में बहुत ही कम डॉक्युमेंट्स की जरुरत होती है, जैसे –
आईडी प्रूफ के लिए आधार या पैन कार्ड आदि और निवास की जानकारी के लिए DL, पैन कार्ड या आधार कार्ड जरूरी होता है। इसके अलावा लोन लेने वाले के 2 फोटोज़ और साथ में सावधानी पूर्वक भरा हुआ अप्लीकेशन फॉर्म।
जब आपका लोन अप्रूवल हो जाएगा तब आपको बैंक कुछ जरूरी पेपर्स देगा, जिसे आपको लोन रीपेमेंट करने तक बहुत ही सम्भाल कर रखना होगा। इसमें Arrangement Letter, Gold Ornaments Take Delivery Letter, DP Note, DP Note Take Delivery Letter आदि शामिल हैं।
इन्हें भी पढ़ें: Personal Loan - 10000 रूपये का लोन कैसे लें?
एसबीआई द्वारा गोल्ड लोन पर कितना प्रोसेसिंग फीस लिया जाता है?
वैसे तो आप जितना भी लोन अमाउंट लेंगे उसमें लगभग 0.50 प्रतिशत आपको प्रोसेसिंग फीस के रूप में देना होगा और हां, इसमें जीएसटी भी शामिल नहीं है, जीएसटी आपको अलग से देना होगा। यदि आपकी प्रोसेसिंग फीस ₹500 से कम है तो आपको कम से कम ₹500 और जीएसटी देना होगा क्योंकि ₹500 इसकी न्यूनतम फीस है।
अगर आपको लोन की प्रोसेसिंग फीस बचानी है तो आप एसबीआई के योनो मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से गोल्ड लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, इस तरह आपको प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी पड़ेगी।
एसबीआई से गोल्ड लोन के लिए अप्लाई करने का तरीका –
सबसे पहले आपको एसबीआई की नजदीकी ब्रांच में विजिट करना होगा। उसके बाद वहां आप मैनेजर से बात करके अपने पास मौजूद गोल्ड के हिसाब से लोन अमाउंट अप्रूवल कर पाएंगे।
ब्रांच में कर्मचारी द्वारा आपके सभी जरूरी दस्तावेज लिए जाएंगे और वहीं पर ही आपको गोल्ड भी जमा करना होगा। इसके बाद आपके गोल्ड की वैल्यू चेक करने के बाद और और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद, आपके गोल्ड की कीमत के हिसाब से आपको लोन का अप्रूवल मिल जाएगा। लोन अप्रूवल के लगभग आधे से एक घंटे के भीतर लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है।
अंतिम शब्द –
आशा करता हूँ आपको इस जानकारी से बहुत मदद मिली होगी और आपको SBI गोल्ड लोन के बारे में काफी सारे सवालों के जबाव मिल गए होंगे। साथियों किसी भी सरकारी बैंक में आपको बहुत सारे प्राइवेट बैंक्स की तुलना में कम ब्याज दर पर ही लोन दिया जाता है, इसलिए अगर संभव हो तो किसी भी तरह के लोन के लिए पहले विकल्प के रूप में सरकारी बैंक की तरफ ही जाएं।
इन्हें भी पढ़ें: Business Loan - पशुपालन बिजनेस के लिए लोन कैसे लें?