फोन से तत्काल लोन कैसे लें (केवल 3 मिनट में) | अर्जेंट लोन चाहिए तो पढ़ें

दोस्तों, अभी के इस महंगाई में किसको पैसों की जरूरत नहीं होती है पता नहीं कब आदमी को ऐसी इमरजेंसी खड़ी हो जाती है जहां पर उसे अचानक पैसों की जरूरत होने लगती है तो अगर अगर आप तत्काल लोन लेना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है क्योंकि इस पोस्ट में हमने आपके लिए पूरी जानकारी दिए हैं कि आप तत्काल लोन कैसे लें? और साथ ही साथ हमने वैसे ट्रस्टेड प्लेटफॉर्म को सेलेक्ट किए हैं जो आपको सही में तुरंत लोन दे सके वो भी बिना कोई झंझट के, तो आप जानने के लिए इस पोस्ट पर अंत तक बने रहें।

Page Contents

तत्काल लोन कैसे लें?

तत्काल लोन लोन लेना है तो पहले आप यह जाने लें की हमें तत्काल लोन किन-किन माध्यम से मिल सकता है तो हमें तत्काल लोन 2 तरीके के माध्यम से मिल सकता है :

  1. मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा लोन
  2. ऑफलाइन बैंक के द्वारा लोन

यहां पर ऊपर बताई गई 2 तरीकों में से सबसे बेस्ट तरीका है कि आप मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा लोन प्राप्त करें क्योंकि बैंक से लोन लेंगे तो आपको काफी दिनों का समय लग सकता है तो इसलिए इस पोस्ट में हम आपको mobile app se loan kaise le इसके बारे में बताएंगे।

1. मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा लोन कैसे लें?

वैसे तो मार्केट में कई सारे लोन देने वाले एप्लीकेशन आ चुके हैं जो आपको तुरंत लोन देने का वादा करते हैं लेकिन उनमें से कई ऐसे Loan Apps होते हैं जो आपको काफी सारे डॉक्यूमेंट मांगते हैं तब जाकर लोन देते हैं और फिर उन डॉक्यूमेंट का दुरुपयोग भी कर देते हैं तो इसलिए हम आपको ऐसे एक ट्रस्टेड और पॉपुलर Loan Apps के बारे में बात करेंगे जो आपको तुरंत लोन लेने में मदद कर सकता है।

तो इस पोस्ट में हम आपको Navi Loan Apps से लोन दिलवाने में मदद करेंगे वह भी स्टेप बाय स्टेप करके जो इस प्रकार है :

ऋण प्रदाता (Loan Provider)Navi Loan App
ऋण राशि सीमा (Loan Amount Range)₹10,000 – ₹20,00,000
चुकौती अवधि (Repayment Tenure)3 to 36 months
ब्याज दर (Interest Rate)9.9% – 45% per annum(प्रतिवर्ष)
ऋण प्राप्त अवधि (Get Loan)2 minutes
Processing feeZero (If any offers available)) अन्यथा 2.5% to 6% (Min ₹1499 + GST and Max ₹7499 + GST)
Google Play Store Rating4.3⭐
App Downloads10 Million+

Navi Loan App ऐसी मोबाइल एप्लीकेशन है जिसमें हमें लोन कुछ चंद मिनटों में मिल जाते हैं वह भी बिना कोई कागजात के यानी की कोई भी Paper Work नहीं लगता है। यह एप्लीकेशन हमें दो प्रकार के लोन देता है एक पर्सनल लोन और दूसरा होम लोन जिसको आप पैन कार्ड और बैंक अकाउंट के माध्यम से आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं और अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: बेटी की शादी के लिए लोन कैसे लें? (20 लाख तक का लोन…)

Navi Loan App से तत्काल लोन लेने की प्रक्रिया को जानने से पहले आप जान ले कि क्या आपके पास लोन लेने होना चाहिए।

Eligibility Check

  • Indian Citizen
  • Smartphone
  • Age (18 – 65)
  • Mobile Number (आधार कार्ड से लिंक हो)
  • Pan Card
  • Bank Account (आपके मोबाइल नंबर से लिंक हो)
  • Good Cibil Score (650 – 750)
  • Debit Card or Net Banking(यह दोनों में से कोई एक)

Step 1

सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Navi Loan App को Play Store से डाउनलोड करें।

Step 2

Navi Loan App डाउनलोड करने के बाद Open करें फिर अपना मोबाइल नंबर डालें जो आधार कार्ड से लिंक हो और साथ ही साथ जो आपके बैंक अकाउंट से भी लिंक हो।

Step 3

फिर पूरा नाम और जन्मतिथि के साथ अपना प्रोफाइल कंप्लीट करें और ध्यान रखें कि आपका पूरा नाम आपके पैन कार्ड से कंप्लीट मैच होना चाहिए।

Step 4

अब, आपसे चार प्रकार के Permission को Allow करने के लिए कहा जाएगा तो आप सभी को एक-एक करके Allow कर दें।

Step 5

उसके बाद, आप Navi Loan App के Home Section पर आ जाएंगे फिर आपको एक बैनर दिखेगा जिसमें Get Now का बटन लिखा हुआ होगा उस पर आपको क्लिक करना है जैसा कि नीचे दी गई इमेज पर दिखाई गई है।

Step 6

फिर आपके सामने एक इंटरफेस खुलकर आएगी जिसमें आपको सभी स्टेप्स के बारे में बताई जाएगी जिससे आपको लोन मिल सके। यहां आपको सबसे पहले Basic details, Work details, Bank details और अंत में अपनी Identity verification करनी होती है।

उसके बाद आप नीचे बाई ओर दी गई Terms of Use बॉक्स पर टिक करें और फिर Get Started बटन पर क्लिक करके आगे बढ़े।

Step 7

अब आप सबसे पहले अपना Basic details भरें जो ऑटोमेटिक फील होकर आ जाता है क्योंकि हमने शुरुआत में ही Basic details को Fill कर दिया था।

Step 8

उसके बाद आप अपना Work details को फील करें जहां पर आपको अपना Pan Card, Employment type और Monthly income को फील करना है।

Employment type में यदि आप कहीं पर जॉब करते हैं तो आपको Salaried को Choose करना है और यदि आपका अपना कोई Business चलाते है तो आप Self Employed को Choose करें।

Step 9

सभी Steps को फॉलो करने के बाद, आपको आपके सिविल स्कोर के अनुसार Maximum Loan Amount का पता चल जाएगा की आपको कितना लोन मिल सकता है और यदि आपको कम Amount मिलता है तो आप आपने Bank Statement को लिंक करके Loan Amount को बढ़ा सकते हैं जो कि आगे की प्रक्रिया अगली स्टेप में बताई गई है।

इन्हें भी पढ़ें: Personal Loan - 10000 रूपये का लोन कैसे लें?

Step 10

Loan Amount को बढ़ाने के लिए आप नीचे दिए गए “Upgrade your loan offer” पर क्लिक करें यदि आप Loan Amount को बढ़ाना चाहोगे तब अन्यथा आप Skip कर सकते हैं।

Step 11

अगर आप Loan Amount को बढ़ाना चाहते हैं तो उस Option पर क्लिक करने के बाद आप अपना बैंक को सेलेक्ट करें जिस बैंक अकाउंट पर आप अपना लोन लेना चाहते हैं।

Step 12

बैंक अकाउंट को Select करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा, उस OTP को फील कर दें।

Step 13

OTP फील करने के बाद आपका लोन अमाउंट तो बढ़ेगा ही और साथ ही आपका इंटरेस्ट कम हो जाएगा।

Step 14

तो यहां तक आप सभी Steps को अच्छे से फॉलो करने के बाद आपको एक लोन अमाउंट मिल जाएगा जिसको आप अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं। बैंक में ट्रांसफर करने के लिए आप नीचे दिए गए “Get loan in 2 mins” बटन पर क्लिक करें।

Step 16

क्लिक करने के बाद आपको बैंक डिटेल्स को फील करने के लिए बोला जाएगा तो आप अपना बैंक डिटेल्स को अच्छे से फिल कर देंगे और फिर चेकबॉक्स पर क्लिक करके Next Button पर क्लिक करेंगे।

Step 17

और फिर आपको सभी जानकारियां एक ओवरव्यू के रूप में मिल जाएगी की आपका First EMI कब Start होगा और हर महीने कितने रुपए चुकाने होंगे।

उसके बाद आपको लोन को चुकाने के लिए Autopay को Setup करेंगे कर देंगे जिससे आपका हर महीने का EMI ऑटोमेटिक आपके बैंक अकाउंट से कटते जाएगा। इस Autopay को Set Up करने के लिए आपको अपना Debit Card का Details डालना होगा और फिर यह Enable हो जायेगा।

इसे भी पढ़ें: लोन लेकर अमीर बनने के शानदार तरीके जानिए।

इसके अलावा, यदि आपके पास नेट बैंकिंग की सुविधा है तो आप नेट बैंकिंग के माध्यम से इस Autopay को Setup कर सकते हैं।

Step 18

फिर आपको अपना KYC Complete करनी होगी जिसके लिए आपको अपना एक Selfie लेना होगा और Communication Address को फिल करना होगा।

Step 19

अंत में, आपको अपना Email Address को इंटर करना होगा और फिर “Get Cash” के बटन पर क्लिक करके आसानी पूर्वक आप अपने बैंक में लोन प्राप्त कर सकेंगे।

तो इस प्रकार आप Navi Loan App के माध्यम से आसानी से तत्काल लोन ले सकते हैं और लोन लेने के बाद आपके Navi Loan App में आपका EMI का details दिखने लगेगा कि आपका EMI कब और किस डेट को है।

Navi Loan App Payment Proof

ऊपर दी गई Steps को फॉलो करने के बाद जो लोन प्राप्त हुआ है उसका Payment Proof आप नीचे कि इस इमेज को देख सकते हैं यह Proof हमारे एक मित्र का है जिसको हमने Navi Loan App से लोन दिलवाया था।

Navi Loan App में क्या ऐसी खासियत है?

जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि मार्केट में बहुत सारे ऐसे लोन एप्लीकेशन है जो लोन देते हैं लेकिन उनमें से Navi Loan का Popularity मार्केट में एक अलग ही पहचान है क्योंकि यह तुरंत यूजर को लोन देने में काफी सक्षम रखता है जिसका भी सिबिल स्कोर अच्छा होता है। इसके अलावा और भी कुछ खासियत है जिन्हें आप निम्नलिखित जानकारियों को पढ़ सकते हैं :

  • Navi Loan App कम से कम ब्याज पर लोन मिल जाता है।
  • बिना कोई Income Proof के ही लोन मिल जाता है।
  • लोन लेने के दौरान किसी भी प्रकार का कोई कागजात का झमेला नहीं होता हैं।
  • तुरंत लोन अप्रूवल दे देते हैं जिसके कारण काफी समय की बचत हो जाती है।
  • कोई सिक्योरिटी या गारंटर की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
  • हमारे क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने में मदद करता है।
  • लोन लेने के बाद अपने मोबाइल फोन से हर महीने EMI भर सकते हैं।
  • इसके अलावा Navi Loan App होम लोन, हेल्थ लोन और इंश्योरेंस आदि करवा सकते हैं।

Navi Loan App से लोन लेने के पहले आवश्यक बातें

  • यदि आपका सिबिल स्कोर 700 से अधिक हो तो आप लोन के लिए अप्लाई करें।
  • वैसे तो इनकम प्रूफ की जरूरत नहीं होते लेकिन कहीं न कहीं बैंक अकाउंट की मदद से आपके मासिक वेतन को भी देखा जाता है यदि आप Salaried को Choose किए होंगे तो अगर आप का मासिक वेतन समय समय पर नहीं आता है तो आपका लोन रिजेक्ट हो जाएगा।
  • और यदि आपका लोन रिजेक्ट होता है तो आपके सिविल स्कोर को भी कम कर देता है।
  • कई बार लोग फिजूल के लोन ले लेते हैं तो ऐसे लोन लेने से बचें क्योंकि लोन लेने के बाद आदमी का फिर मन बदल जाता है नहीं चुकाने पर आपको काफी समस्या आ सकती है तो इसलिए सही समय पर लोन चुकाने की कोशिश करें।
  • इसका लोन देने का प्रोसेस फास्ट है इसलिए आप लोन लेने से पहले प्रोसेसिंग फीस को एक बार जरूर चेक कर लें।

Navi App Loan Support Number

अगर आपको Navi App Loan से लोन लेने के दौरान किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो आप नीचे दिए गए कांटेक्ट नंबर की सहायता से आप कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं।

  • कस्टमर केयर नंबर :- +91-8147544555
  • ईमेल (E-mail ID) :- help@navi.com

2. ऑफलाइन बैंक के द्वारा तत्काल लोन कैसे लें?

दोस्तों, यदि आप ऑफलाइन में सरकारी या प्राइवेट बैंक से तत्काल लोन लेना चाहेंगे तो आपको ₹50,000 से लेकर 10 लाख रुपये तक लोन मिल सकता है जिसमें आपको थोड़ी-सी कागजात का चक्कर और दौड़ा-भागी करनी की आवश्यकता पड़ सकती है।

इसे भी पढ़ें: 1 बीघा जमीन पर कितना लोन मिल सकता है?

तो यदि आप मंजूर हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं की आप किस प्रकार से ऑफलाइन बैंक के द्वारा लोन ले सकेंगे तो यहां पर नीचे आपको वह सारी स्टेप्स बताई गई है जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं :

  1. तो आप जिस भी बैंक में तत्काल लोन लेना चाहते हैं उस बैंक के नजदीकी Branch में विजिट करें।
  2. अपनी नजदीकी बैंक के ब्रांच में विजिट करने के बाद आपको वहां पर जाकर बैंक के अधिकारी से भेंट करना है और लोन से संबंधित आपके मन में उठे सभी सवालों को पूछना होगा।
  3. बैंक के अधिकारी आपको सारी जानकारियां बता देंगे जो लोन लेने के लिए आवश्यक होता है और फिर आपको एक फॉर्म दिया जाएगा उस फॉर्म को आपको भरना होगा और सभी आवश्यक दस्तावेज को जमा करना होगा।
  4. सभी पेपर कागजात को जमा करने के बाद आपके सभी डॉक्यूमेंट को प्रॉपर Verification किया जाएगा।
  5. उन सभी डॉक्यूमेंट में आपका Aadhar Card, Pan Card, Driving License, Address Proof, Bank Statement, Income Proof और अन्य जैसे डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी। सभी बैंकों की अपने अलग-अलग लोन देने के प्रक्रियाएं एंव नियम होते है जिसकी मदद से वह लोन देते है।
  6. यदि आप एजुकेशन लोन लेना चाहेंगे तो आपको एजुकेशन से संबंधित सभी डॉक्यूमेंट को जमा करना पड़ेगा।
  7. अगर आपका सभी डॉक्यूमेंट बैंक के द्वारा Complete Verified हो जाता है तो आपका लोन फिर Approved भी हो जाता है।
  8. अंत में, कुछ समय के बाद आपके बैंक अकाउंट में बैंक के द्वारा लोन की राशि को ट्रांसफर कर दिया जाता है। हालांकि, इसमें आपको एक से दो दिन या इससे भी अधिक दिनों का समय लग सकता है।

कौन-कौन से बैंक लोन देता है?

  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
  • इंडियन बैंक (Indian Bank)
  • केनरा बैंक (Canara Bank)
  • बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)
  • पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)
  • पंजाब एंड सिंध बैंक  (Punjab & Sind Bank)
  • बैंक ऑफ इंडिया (BOI)
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India)
  • इंडियन ओवरसीज बैंक  (Indian Oversized Bank)
  • यूको बैंक (UCO Bank)
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra)

अंतिम शब्द

तो इस प्रकार दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको बताया कि आप तत्काल लोन कैसे लें? और हमें उम्मीद है कि इस पोस्ट में दी गई जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी और बताई गई सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपको जरूर तत्काल लोन मिल जाएगी।

दोस्तों, इस पोस्ट में हम आपको अपनी ओर से एक सलाह देंगे कि जब आपका बहुत ही पैसों की आवश्यकता होने लगेगी तब आप तत्काल लोन लेने की कोशिश करें क्योंकि इसमें इंटरेस्ट ज्यादा होता है और साथ ही यदि आप अगर इसका सही समय पर लोन नहीं चुकाएंगे तो आपका तो सिबिल स्कोर तो खराब होगा ही साथ में आपको कहीं भी आगे भविष्य में लोन भी नहीं मिल पायेगा।

FAQ – (तत्काल लोन कैसे लें)

Q1. तुरंत लोन लेने के लिए क्या करना होगा?

तुरंत लोन लेने के लिए आप अपने मोबाइल में Navi एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट की सहायता से कुछ मिनटों में लोन ले सकते हैं।

Q2. 2 मिनट में कौन सा ऐप लोन देता है?

2 मिनट में तो वैसे कई सारे ऐसे मार्केट में लोन देने वाले एप्लीकेशन है लेकिन हम आपको Navi से लोन लेने का सुझाव देंगे जो लगभग 2 मिनट के अंदर ही आपके सिबिल स्कोर के हिसाब से लोन मिल जाता है।

Q3. कौन सा ऐप बिना दस्तावेजों के लोन देता है?

बिना दस्तावेजों के लोन Navi लोन एप दे सकता है।

Q4. सिविल खराब होने पर कौन सी बैंक लोन देती है?

अगर आपका सिविल खराब हो जाता है तो आपको किसी भी बैंक या लोन एप्लीकेशन के द्वारा लोन नहीं मिल सकता है।

Q5. Navi में कितने देर में लोन मिल सकता है?

Navi में लोन आपको महज 10 से 15 मिनट के अंदर आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

Q6. Navi में कितना लोन मिल सकता है?

अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा होगा तो आपको Navi में ₹10,000 से लेकर 20 लाख रुपये तक लोन मिल सकता है।