तुरंत लोन देने वाला ऐप कौन सा है, सबसे विश्वसनीय 3 लोन ऐप्स

तुरंत लोन देने वाला सबसे शानदार ऐप – ऐसे बहुत सारे ऐप्स हैं जो वादा तो करते हैं की, वे तुरंत लोन देने के मामले में न.1 हैं लेकिन, जब आप उन ऐप में लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो, वे लोन अप्रूव करने में बहुत ज्यादा समय लगाते हैं और साथ ही बहुत सारे डाक्यूमेंट्स भी लेते हैं।

हमने इस पोस्ट में ऐसे किसी भी ऐप को शामिल नहीं किया है, जो लोगों को ठगने का कार्य करते हैं और बहुत ही ज्यादा ब्याज दर पर लोन देते हैं।

ये सभी ऐप पर्सनल लोन देने के लिए पॉपुलर ऐप्स हैं, जो आपकी बहुत कम आमदनी होने पर भी आपको लोन दे देते हैं। अगर आपको एकदम से कोई महत्वपूर्ण कार्य आ गया है, जिसमें आपको 5-50,000 रूपये तक की अर्जेंट जरुरत है, तो आप इन पाँचों में से किसी भी एक ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऐप से लोन लेने पर लोन का पैसा कैसे मिलेगा?

जब आप इनमें से किसी भी ऐप में लोन के लिए अप्लाई करेंगे तो, आपसे आपका बैंक अकाउंट भी माँगा जाएगा, यदि आपका लोन अप्रूव हो जाता है तो, आपको लोन राशि आपके सीधे आपके बैंक अकाउंट में ही मिलेगी।

पर्सनल लोन के लिए कौन अप्लाई कर सकता है?

सभी ऐप्स द्वारा अपनी अलग-अलग शर्त निर्धारित की जाती है लेकिन, ज्यादातर मोबाइल ऐप्स में लोन के लिए अप्लाई करने की न्यूनतम आयु 21 बर्ष मांगी जाती है। अगर आपकी उम्र 21 बर्ष से कम है तो भी आपके लिए हमने एक शानदार ऐप को पोस्ट में शामिल किया है।

उम्र के अलावा भी कुछ साधारण-सी शर्तें जैसे आप भारत के नागरिक हों और आपका बैंक अकाउंट हो, साथ ही आपके पास आय का साधन हो तो, लोन जल्दी अप्रूव कर दिया जाता है।

कम समय में लोन देने वाले 3 ऐप्स –

ध्यान रहे किसी भी ऐप से लोन लेने से पहले ऐप के कस्टमर केयर से, मन में आ रहे लोन सम्बन्धित सभी सवालों के उत्तर ले लें, ताकि बाद में कोई भी समस्या न आए। आइए अब पाँचों ऐप्स के बारे में जानते हैं –

#1. 12% Club –

12% club तुरंत लोन देने वाला सबसे बढ़िया ऐप है, जिसमें आपको कोई भी हिडन चार्जेस देखने को नहीं मिलते हैं। इसमें आपको जितने सस्ती दरों पर लोन मिल सकता है, उतना सस्ता तो आपके रिश्तेदार भी आपको कभी नहीं दे सकते हैं।

यह ऐप लोन देने वाले और और लोन लेने वाले के बीच कुछ भी कमाई नहीं करता है, मतलब आप चाहें तो आप अपने पैसे को इस ऐप में इन्वेस्ट भी कर सकते हैं और आपको आपके पैसे पर 12% सालाना ब्याज मिलेगा, बिना किसी सिरदर्दी के।

12% Club P2P लेंडिंग ऐप है, जिसमें बहुत ही कम समय में लोन अप्रूवल मिल जाता है। इसकी मदद से आप अधिकतम 1 लाख रूपये तक का लोन पा सकते हैं। इसमें अप्लाई करने के लिए आपकी उम्र 18 साल और आपके पास आय का साधन होना जरूरी है।

ऐप का नाम12% Club
ऐप के डाउनलोड्स10 लाख
लोन राशि10 हजार से 1 लाख
ब्याज दर12 प्रतिशत
समय सीमाअधिकतम 3 महीने
ऐप डाउनलोड लिंकhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.twelve.club

#2. CASHe Personal Loan App –

प्ले स्टोर पर मौजूद इस ऐप को अभी तक 1 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड्स मिल चुके हैं। इसको प्ले स्टोर पर लाखों लोगों द्वारा 3.7 स्टार की रेटिंग भी दी गई है। लेकिन यह केवल ऐसे लोगों के लिए है, जो जॉब करते हैं। अगर आपकी आय के स्रोत अच्छे हैं, तो भी शायद आपको इस ऐप द्वारा लोन मिल सकता है।

अगर आपकी सैलरी 12,000 से ज्यादा है और आपकी उम्र 21 साल से ज्यादा है तो, आप इस ऐप का इस्तेमाल पर्सनल लोन लेने के लिए हैं। यहाँ आपको 1,000 रूपये से 4 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन मिल सकता है।

लोन अप्लाई करने के लिए आपको केवल Selfie, PAN card, ID Proof, Address proof, 3-month bank statements with salary credit की जरुरत पड़ेगी। आपको इस ऐप में आधार कार्ड लगाना भी जरूरी नहीं है और आपको लोन मिल जाएगा।

इसमें आपको सालाना 30.42% का ब्याज देना होगा और आप अधिकतम 18 महीनों के लिए ही लोन ले सकते हैं, साथ ही आप 3 महीने से पहले रीपेमेंट भी नहीं कर सकते हैं। यदि आपको 3 महीने से ज्यादा के लिए लोन की अर्जेन्ट जरुरत हो, अभी इस ऐप का इस्तेमाल करें।

ऐप का नामCASHe Personal Loan App
ऐप के डाउनलोड्स1 करोड़ से ज्यादा
प्रोसेसिंग फीस1.5%-3%
लोन राशि₹1,000-4 लाख
ब्याज दर30.42% सालाना
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करेंsupport@cashe.co.in

Fibe App देगा 20 हजार का ऋण –

1 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड मिलने के बाद भी इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार की रेटिंग मिली हुई है, जो काफी अच्छी मानी जाती है। इस ऐप में 5 हजार से 5 लाख का लोन मिनटों में अप्रूव किया जाता है। साथ ही आपको पैसे लौटाने की भी जल्दी नहीं है, आप 3 महीने से 36 महीनों तक लोन को चुका सकते हैं।

अगर आपकी सैलरी 15 हजार से कम है तो, यह ऐप आपके लिए नहीं है। इसमें लोन अप्लाई करने के लिए आपकी उम्र भी 21 बर्ष से ज्यादा होनी जरूरी है। ब्याज दर भी कम नहीं कही जा सकती है क्योंकि, वह भी 16.75% से 74% सालाना है।

अगर आपको लोन की सख्त जरुरत है और आपको कहीं से लोन नहीं मिल रहा है, तभी इस ऐप की तरफ देखें वरना उपरोक्त दोनों ऐप्स पर्सनल लोन के लिए बेस्ट हैं।

Fibe App डाउनलोड लिंक: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.earlysalary.android

अंतिम शब्द –

आशा करता हूँ आपको अर्जेंट लोन देने वाले ये दोनों ऐप्स पसंद आए होंगे और अब आपको, तुरंत लोन देने वाला ऐप कौन सा है यह खोजने की जरुरत नहीं पड़ेगी। अगर आपको इन पाँचों ऐप्स से भी किसी अच्छे ऐप के बारे में जानकारी है तो, हमसे साझा करें और उस ऐप के बारे में सभी लोगों को कमेंट में जरूर बताएं।

आप सभी कितनी लोन राशि लेने के बारे में सोच रहे हैं, और उपरोक्त सभी ऐप्स में से कौन-सा ऐप इस्तेमाल कर रहे हैं, कमेंट में बताना न भूलें। पोस्ट को शुरू से अंत तक पूरा पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद।